पटना : जेडीयू छात्र समागम कार्यक्रम में पहुंचे सीएम नीतीश पर युवक ने फेंका चप्पल
सिटी पोस्ट लाइव : पटना के बापू सभागार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चप्पल फेंकने की घटना सामने आई है. जानकारी अनुसार बापू सभागार में जदयू छात्र समागम कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे नीतीश कुमार पर चंदन तिवारी नामक युवक ने चप्पल फेंका. इस घटना के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह सहित अन्य नेता बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आये थे. मुख्यमंत्री ने जेडीयू छात्र समागम कार्यक्रम का उद्धघाटन करने के बाद मंच पर बैठे हुए थे, कि तभी एक युवक ने उनकी तरफ चप्पल फेंक दी.युवक के चप्पल फेंकने के बाद कार्यक्रम में अफरा-तफरी फैल गई. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत चप्पल फेंकने वाले युवक को हिरासत में ले लिया. हालांकि राहत की बात यह रही की मंच पर दूरी ज्यादा रहने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक फेंकी गई चप्पल नहीं पहुंच सकी. गिरफ्तार युवक चंदन औरंगाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है. हालंकि अभीतक पता नहीं चल सका है कि युवक ने भरी सभा में मुख्यमंत्री पर चप्पल क्यों फेंका.जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने इसके पीछे विपक्ष की शाजिश का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के पास यहीं काम रह गया है. पहले अपराध करवाते हैं फिर अपराध को लेकर सवाल करते हैं. महिलाओं के साथ रेप और बलात्कार करवाते हैं और उसका विडियो वायरल कर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल करते हैं. उनके दल के मंत्री से लेकर उनके पीए टाक रेप और देह व्यापार कराने के आरोपी हैं. उनके लोगों ने अब चप्पल फेंका है. अब तेजस्वी इसको लेकर भी ट्विट करेगें.
Comments are closed.