सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) पार्टी के कार्यकर्ताओं के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की तैयारी में पूरी तत्परता से जुटे हैं. तेजस्वी के आवास एक पोलो रोड में 21 सितंबर से यह प्रशिक्षण सह सम्मान समारोह का आयोजन होना है. पार्टी नेताओं के लिए बनाए गए आवास, भोजन समेत तमाम तैयारियों का उन्होंने जायजा लिया. इस क्रम में रसगुल्ले देखकर वो ललचा गये और खुद को रोक नहीं सके. उसका स्वाद भी चखा.
प्रशिक्षण शिविर में जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष और पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे. उन्हें कैसा भोजन परोसा जाएगा, यह जानकारी ली। इसके बाद रसगुल्ले को देखकर उन्होंने उसे खाकर भी देखा। पहले उजले रंग का फिर नारंगी रंग के रसगुल्ले का आनंद उन्होंने लिया. व्यवस्था से वे संतुष्ट नजर आए। निर्देश दिया कि आने वाले लोगों के स्वागत में कोई कमी न रहे. प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के वरिष्ठ नेता ही रणनीति कौशल सिखाएंगे. बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने, सक्षम लोगों को जिम्मेदारी देने कवायद के तौर पर इसे देखा जा रहा है.
श्याम रजक ने बताया कि 10 विषयों पर पार्टी के नेता प्रशिक्षण देंगे. बूथ और पंचायत के संदर्भ में बताया जाएगा. पहले दिन हर प्रखंड, जिलाध्यक्ष अपनी बात रखेंगे. क्या समस्याएं आ रही हैं। हम तो जनता की ओर से नंबर वन पार्टी हैं. हमारा संगठन और मजबूत और धारदार हो, इसपर मंथन करेंगे. गौरतलब है कि पैसे लेकर टिकट बांटने के मामले में घिरे तेजस्वी यादव ने आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है. उन्होंने कहा है कि यदि आरोप सिद्ध हो जाएं तो उन्हें सजा दी जाए, वरना जिसने आरोप लगाया है उसपर कार्रवाई की जाए.
Comments are closed.