City Post Live
NEWS 24x7

महागठबंधन के विलेन बता दिये गये हैं तेजस्वी, पप्पू बोले-‘बीजेपी को नहीं हमें हराना चाहती है राजद’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

महागठबंधन के विलेन बता दिये गये हैं तेजस्वी, पप्पू बोले-‘बीजेपी को नहीं हमें हराना चाहती है राजद’

सिटी पोस्ट लाइवः  सांसद सह जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन का विलेन बता दिया है। पप्पू यादव ने कहा है कि जिनका लक्ष्य बीजेपी और एनडीए को हराना है वे मुझे हराने में लगे हैं। लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि कोशिश यह होनी चाहिए थी कि बीजेपी और एनडीए विरोधी ताकतों को एकजुट करके एनडीए को हराया जाए जबकि पुराने मतभेदों और पूर्वाग्रह की वजह से प्रतिशोध की संकीर्ण मानसिकता के साथ गलत रणनीति बनाकर मुझसे लड़ा जा रहा है और इससे महागठबंधन को भारी नुकसान होगा।

पप्पू यादव ने एक तरह से यह बयान देकर महागठबंधन के संभावित नुकसान का ठीकरा लालू-तेजस्वी के सर पहले हीं फोड़ दिया है। आपको बता दें कि पप्पू यादव ने 2014 में राजद के टिकट पर चुनाव लड़ा था और शरद यादव को हराकर सांसद बने थे लेकिन बाद में लालू से बगावत कर बैठे और अपनी पार्टी बनायी। उनकी पार्टी जन अधिकार पार्टी ने 2015 का बिहार विधानसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन उनकी पार्टी का एक भी उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाया। हांलाकि पप्पू यादव लगातार लालू यादव और तेजस्वी यादव पर हमलावर रहे हैं। यही वजह है कि पप्पू यादव ने वाया कांग्रेस महागठबंधन में एंट्री का मन बनाया तो तेजस्वी यादव ने उनकी राह मुश्किल कर दी।

कहा जाता है कि तेजस्वी यादव नहीं चाहते थे कि पप्पू यादव को कांग्रेस में एंट्री मिले। हांलाकि पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन सुपौल से कांग्रेस की सांसद हैं बावजूद इसके पप्पू यादव की कांग्रेस में एंट्री नहीं हो पायी। अब पप्पू यादव ने मधेपुरा और सुपौल दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ने की घोषणा कर महागठबंधन की न सिर्फ मुश्किलें बढ़ा दी है बल्कि उसपर दबाव भी बनाने की कोशिश की है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.