सिटी पोस्ट लाइव: सूबे के जिलों में वायरल फीवर और स्वाइन फ्लू को लेकर मामला गहराता जा रहा है. स्थिति दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है. जिसके बाद अब बिहार सरकार भी अलर्ट मोड पर है. वहीं, इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हेल्थ डिपार्टमेंट की समीक्षा बैठक बुलाई गयी है. वहीं, इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित अन्य अधिकारी भी शामिल हैं. इस बैठक के दौरान वायरल और स्वाइन फ्लू को लेकर चर्चा की जाएगी.
बता दें कि, सूबे में फ्लू और वायरल फीवर को बढ़ता देख सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जिला अस्पतालों और प्राथमिक चिकित्सा अस्पतालों को अलर्ट किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बच्चों के स्वास्थ्य को गंभीरता से लेते हुए उनके बेहतर इलाज को प्राथमिकता देने की बात कही थी. इतना ही नहीं मेडिकल के कई टीमों को कुछ जिलों में भेजा भी गया था. वहीं, अब इसके बढ़ते मामले को देख सीएम समीक्षा बैठक कर रहे हैं.
बता दें कि, राजधानी पटना में भी वायरल फीवर अपना खूब कहर बरपा रहा है. साथ ही एनएमसीएच में शिशु रोग विभाग के 84 में से 80 बेड फुल हो चुके हैं. जिनमें से 5 प्रतिशत बच्चे गंभीर रूप से निमोनिया से पीड़ित हैं. हालांकि, डॉक्टर्स का लगातार कहना है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है. पीड़ितों में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं. उन्हें केवल सर्दी, खांसी और बुखार है. ऐसे अभिभावकों को लगातार बच्चों का ख्याल रखने और एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है.
Comments are closed.