बिहार विधानसभा में पुलवामा हमले की गूंज, राजद विधायक ने कहा-‘हम सरकार के साथ खड़े हैं’
सिटी पोस्ट लाइवः जम्मू काश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की गूंज आज बिहार विधानसभा में सुनायी दे रही है। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के आज पांचवे दिन बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के प्रवक्ता भाई विरेन्द्र ने इस हमले की निंदा की है और सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मौके पर हमारी पार्टी सरकार के साथ खड़ी है, कार्रवाई में कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। राजद के विधायक सह मुख्य प्रवक्ता भाई विरेन्द्र ने कहा कि पुलवामा में हुआ आतंकी हमला निश्चित तौर पर निंदनीय है और सरकार की ओर से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए साथ हीं केन्द्र सरकार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा करनी चाहिए। राजद प्रवक्ता ने शहीदों के परिजनों को एक करोड़ की मुआवजा राशि देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी अभी सरकार के साथ खड़ी है और किसी भी तरह की कार्रवाई में कोताही नहीं बरती जानी चाहिए।
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार दोपहर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने आत्मघाती हमला कर सीआरपीएफ की बस को उड़ा दिया. इस हमले में 20 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए हैं. गौरतलब है कि आज जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर सुरक्षाबल के जवानों को अपना निशाना बनाया है. पुलवामा में अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने हमला कर दिया, जिसमें 18 जवान शहीद हो गए और 12 से अधिक जवान घायल हो गए हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घाटी में लम्बे समय बाद आतंकियों ने आईईडी धमाके के जरिए सुरक्षाबलों पर बड़े हमले को अंजाम दिया है. सभी घायल जवानों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Comments are closed.