City Post Live
NEWS 24x7

हार का कारण तलाशेगी जगदानंद सिंह की अध्यक्षता वाली कमिटी, तेजस्वी के नेतृत्व पर सवाल नहीं

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

हार का कारण तलाशेगी जगदानंद सिंह की अध्यक्षता वाली कमिटी, तेजस्वी के नेतृत्व पर सवाल नहीं

सिटी पोस्ट लाइवः लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की अध्यक्षता में आज राजद की समीक्षा बैठक हुई जिसमें पार्टी के कई बड़े नेताओं ने भाग लिया। सबकी निगाहें इस बैठक पर टिकी हुई थी कि इस समीक्षा बैठक से क्या निकलकर सामने आने वाला है। बैठक के बाद यही निकलकर सामने आया है कि राजद ने हार के कारण तलाशने के लिए जगदानंद सिंह की अध्यक्षता मंे तीन सदस्यीय कमिटी बनायी है। राबड़ी आवास पर राजद की हुई समीक्षा बैठक के बाद जगदानंद सिंह ने मीडिया को बताया कि राजद के सभी नेताओं ने एक सुर में तेजस्‍वी यादव के नेतृत्‍व को सराहा. कहा कि तेजस्‍वी के नेतृत्‍व पर कोई सवाल नहीं है.

उन्‍होंने युवाओं को जागरूक करने का काम किया, लेकिन रिजल्‍ट ने संदेह पैदा कर दिया. उन्‍होंने कहा कि इसके लिए राजद ने कमेटी का गठन किया है. जल्‍द ही कमेटी में शामिल लोग माइक्रो लेवल पर लोगों से मिलेंगे और अपनी रिपोर्ट पार्टी को सौंपेंगी. जगदानंद सिंह को कमेटी का अध्‍यक्ष बनाया गया है, जबकि अब्‍दुल बारी सिद्दीकी और आलोक मेहता को सदस्‍य के रूप में रखा गया है. उन्‍होंने जहानाबाद और तेजप्रताप मामले पर कहा कि यह हमारा अंदरूनी मामला है. हम लोग इसे देखेंगे. उन्‍होंने कहा कि हमारे लिए एक सीट नहीं, पूरे बिहार का मामला है.

 

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.