तेजस्वी के बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर बीजेपी का सवाल-‘मम्मी-पापा के राज में किसको मिला रोजगार’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और लालू-राबड़ी के छोटे बेटे तेजस्वी यादव बेरोजगारी हटाओ, आरक्षण बढ़ाओ यात्रा पर हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान वे रोजगार और आरक्षण को लेकर केन्द्र सरकार और बिहार सरकार पर निशाना भी साध रहे हैं। अब बीजेपी ने उनकी इस यात्रा को लेकर सवाल उठाये हैं और उनपर निशाना साधा है। सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा, श्तेजस्वी यादव के माता-पिता के 15 साल के राज में कितने युवाओं को रोजगार मिला? जिस कांग्रेस के साथ पार्टी ने पटना में रैली की, उसने तो 1989 में भागलपुर को दंगे की ऐसी भीषण आग में झोंक दिया था कि हजारों बुनकर बेरोजगार हो गए थे.
भागलपुर में रैली करने वाले तेजस्वी यादव को बताना चाहिए था कि उनके माता-पिता के 15 साल के राज में कितने युवाओं को रोजगार मिला? जिस कांग्रेस के साथ पार्टी ने पटना में रैली की, उसने तो 1989 में भागलपुर को दंगे की ऐसी भीषण आग में झोंक दिया था कि हजारों बुनकर बेरोजगार हो गए थे….. pic.twitter.com/6v0hguONZc
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) February 10, 2019
वहीं तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि युवाओं के लिए रोजगार सृजन नहीं होने के कारण देश में असंतोष और अराजकता का माहौल है. बेरोजगारी के कारण युवा मॉब लिंचिंग, सांप्रदायिकता, अपराध और दूसरे तरह के अनुपयोगी और असामाजिक कार्यों में लिप्त हो रहे हैं. 45 सालों बाद आज देश में रोजगार की सबसे भयावह स्थिति है.
Comments are closed.