City Post Live
NEWS 24x7

पेट्रोलियम पदार्थों का दाम बढ़ने से रोकना चाहिए, पीएम को शीघ्र मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलानी चाहिए: सरयू राय

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा है कि पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के जन आवाज केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार तक पहुंचाना आवश्यक हो गया है। समाज का हर तबका, खासकर युवा एवं मध्यम वर्ग पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों की वृद्धि से प्रताड़ित है। लोग इससे अवगत हो चुके हैं कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों पर लगाया गया उत्पाद कर एवं राज्यों द्वारा लगाया गया वैट इनकी मूल्य वृद्धि का मूल कारण है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम होती है तब भी सरकारें टैक्स बढ़ा कर इनकी कीमतें कम होने से रोक देती है। ऐसी स्थिति में सरकारों को जनहित में पेट्रोलियम पदार्थों का मूल्य नीति निर्धारित करना चाहिए और पेट्रोलियम पदार्थों का दाम बढ़ने से रोकना चाहिए।

प्रधानमंत्री को शीघ्र इस विषय पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों की एक बैठक बुलानी चाहिए और पेट्रोलियम पदार्थों का दाम बढ़ने से रोकने पर आम सहमति बनानी चाहिए। झारखंड के युवकों, सामाजिक संस्थाओं, राजनीतिक कर्मियों तथा पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि से प्रताड़ित आम लोगों से मेरी अपील है कि आगामी 23 फरवरी को प्रतिनिधि मंडल बना कर जिला उपायुक्त को इस बारे में स्मार पत्र देंगे। जिससे वे देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री को प्रेषित कर जन भावनाओं से अवगत कराएंगे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.