पोस्टर पर बवाल-‘पूर्व सीएम मांझी बोले अनंत सिंह ने यह ठीक नहीं किया’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की मुंगेर सीट चर्चा में है। मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह चर्चा में है और एक पोस्टर चर्चा मे हैं। पूरा कनेक्शन समझिए। दरअसल अनंत सिंह ने मुंगेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का पहले एलान किया और आज अपने चुनावी अभियान का आगाज इस दावे के साथ किया कि वे कांग्रेस के टिकट पर मुंगेर से चुनाव लड़ेंगे। जगह-जगह पोस्टर चस्पा थे, उनकी गाड़ियों पर स्टीकर लगा था जिसमें उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार बताया गया था और तेजस्वी यादव को छोड़कर महागठबंधन के तमाम नेताओं की तस्वीर थी। पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी की तस्वीर भी इस पोस्टर में थी। पूर्व सीएम मांझी ने अब इस पोस्टर पर आपत्ति जतायी है। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्युष से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अनंत सिंह को बिना पूछे पोस्टर पर उनकी तस्वीर नहीं लगानी चाहिए थी, यह ठीक नहीं है वे अनंत सिंह से जरूर इस मामले में बात करेंगे।
वहीं पूर्व सीएम मांझी ने ‘सन आॅफ मल्लाह’ मुकेश सहनी को गठबंधन धर्म का पालन करने की नसीहत दी। आपको बता दें कि मुकेश सहनी ने दरभंगा लोकसभा सीट पर अपना दावा ठोका था इस पर जीतन राम मांझी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिना सीट शेयरिंग के औपचारिक एलान के ऐसा दावा करना ठीक नहीं यह गठबंधन धर्म के खिलाफ है उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए, वे नये-नये महागठबंधन में आए हैं इसलिए शायद उन्हें यह समझ नहीं आ रहा होगा।
Comments are closed.