City Post Live
NEWS 24x7

सामने आया गिरिराज सिंह का दर्द, सीट छीने जाने पर बोले-‘कार्यकर्ता था, कार्यकर्ता रहूंगा’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सामने आया गिरिराज सिंह का दर्द, सीट छीने जाने पर बोले-‘कार्यकर्ता था, कार्यकर्ता रहूंगा’

सिटी पोस्ट लाइवः केन्द्रीय मंत्री, बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और नवादा के मौजूदा सांसद गिरिराज सिंह का दर्द आखिरकार जुबां पर आ हीं गया। दरअसल गिरिराज सिंह की नवादा सीट लोजपा के खाते में चली गयी है और गिरिराज सिंह सीट छिने जाने की वजह से दुखी और नाराज भी बताये जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक आज उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी का कार्यकर्ता था और कार्यकर्ता रहूंगा। इसके साथ ही गिरिराज ने यह भी कहा कि यदि आपको सीट बदलने को लेकर कोई सवाल पूछना है तो प्रदेश नेतृत्व से पूछिए. उन्होंने कहा कि हमने नवादा में काम किया है और हमेशा नवादा के लिए काम करते रहेंगे.

ये पूछे जाने पर कि नवादा सीट से टिकट न मिलने पर कितना दुख है तो उन्होंने कहा कि राजनीति में इमोशन के लिए कोई जगह नहीं होती है. मैं शुरू से ही पार्टी का कार्यकर्ता था और आगे भी रहूंगा. गिरिराज सिंह का ये बयान बताने को काफी था कि वो किस कदर पार्टी के फैसले और अपनी सीट बदले जाने से नाराज है. गिरिराज सिंह फिलहाल बिहार की नवादा सीट से सांसद हैं लेकिन बिहार में एनडीए के बीच हुए सीटों के तालमेल के बाद उनकी ये सीट अब लोजपा के खाते में चली गई है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.