City Post Live
NEWS 24x7

‘मार्क्सवाद की नयी परिभाषा मुबारक हो येचुरी जी, सजायाफ्ता लालू से मिल आए’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

‘मार्क्सवाद की नयी परिभाषा मुबारक हो येचुरी जी, सजायाफ्ता लालू से मिल आए’

सिटी पोस्ट लाइवः रांची के रिम्स जाकर राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिलने वाले नेताओं की फेहरिस्त लगातार लंबी हो रही है और चुनावी मौसम में मुलाकातों का सिलसिला भी। आज सीपीआई के महासचिव सीताराम येचुरी ने रांची के रिम्स जाकर लालू यादव से मुलाकात की। राजनीतिक लिहाज से इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है। इससे पहले महागठबंधन में शामिल दलों के प्रमुख नेता भी रांची जाकर लालू से मिल चुके हैं। लालू यादव और सीताराम येचुरी की मुलाकात पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि काल माक्र्स और लेनिन जिन्होंने दुनिया के अंदर वैज्ञानिक समाजवाद की परिभाषा तय की उनकी आत्म आज रो रही होगी। माक्र्सवाद की नयी परिभाषा सीताराम येचुरी को मुबारक। जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि ऐसी मुलाकात न्यायपालिका के फैसले को चुनौती है। मेरे आरोपों की पुष्टि हुई।

महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फैसला होटवार जेल से हीं होगा। नीरज ने कहा कि जो खुद सजायाफ्ता हैं, जिन्हें न्यायपालिका ने चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य ठहराया है उनके दरबार में महागठबंधन के नेता हाजिरी लगा रहे हैं, सीताराम येचुरी को यह मुलाकात मुबारक हो। जाहिर है लालू और येचूरी की मुलाकात पर बिहार की राजनीति गरमा गयी है। रिम्स में नेताओं की लालू से मुलाकात पर अक्सर सवाल उठाने वाले जेडीयू एक बार फिर लालू और उनसे मिलने वाले सीताराम येचुरी पर हमलावर थे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.