City Post Live
NEWS 24x7

इस पूर्व सीएम के पड़ोसी होंगे तेजप्रताप, बंगला मिलने की खुशी में बोले-‘थैंक्यू अंकल’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

इस पूर्व सीएम के पड़ोसी होंगे तेजप्रताप, बंगला मिलने की खुशी में बोले-‘थैंक्यू अंकल’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अब अपनी पूर्व मुख्यमंत्री मां के बंगले में न रहकर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के पड़ोस में रहेंगे। वैशाली के महुआ से राजद विधायक तेजप्रताप यादव को बतौर विधायक पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के पड़ोस में बंगला मिला है। तेजप्रताप यादव का नया ठिकाना अब पटना का 2 स्ट्रैंड रोड स्थित सरकारी बंगला होगा. तेजप्रताप की गुहार के बाद नीतीश सरकरा ने उन्हें ये बंगला आवंटित किया है.तेजप्रताप जब मंत्री थे तो उनको 3 देशरत्न मार्ग का बंगला मिला था लेकिन मंत्री से हटने के बाद उनको विधायकों को दिया जाने वाला फ्लैट मिला था जिसके बाद तेजप्रताप यादव ने सीएम से बंगला के लिए गुहार लगाई थी. तेजप्रताप को अलॉट किया गया बंगला पटना के रिहाईशी इलाके में है और उनके पड़ोसी पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और उनकी ही पार्टी के विधायक सुरेंद्र यादव होंगे. बंगला मिलने की खुशी भी तेजप्रताप यादव ने जाहिर की है।

एक निजी टेलिविजन चैनल से बातचीत करते हुए तेजप्रताप ने बंगला आवंटित होने पर सीएम नीतीश कुमार को थैंक्यू भी कहा है। आपको बता दें कि पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के फैसले के बाद तेजप्रताप यादव ने लगातार अपनी मां राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड वाले बंगले से दूरी बना ली है। वे लंबे वक्त से घर नहीं गये हैं और बतौर विधायक सरकार से बंगला आवंटित करने की मांग की थी जिसे सरकार ने मान ली और उन्हें बंगला मिल गया।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.