पीएचडी उत्तीर्ण बेरोजगारों को सरकार ने ठगने का किया काम : राजद
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : झारखंड प्रदेश राजद के प्रवक्ता मनोज कुमार ने कहा कि फिर केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने झारखंड के हजारों नेट, पीएचडी उत्तीर्ण बेरोजगारों को ठगने का काम किया है। कुमार ने रविवार को अपने जारी बयान में कहा कि लगभग 10 वर्ष के बाद झारखंड में सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन निकाला गया। परंतु सरकार की गलत मंशा के कारण नियुक्ति नहीं होना बेरोजगार नौजवानों के साथ धोखा औऱ क्रूर मजाक है। राज्य सरकार के अनदेखी के कारण ही रोस्टर का बहाना बनाकर नियुक्ति प्रक्रिया को रोका गया, जो न्यायोचित नहीं है। नियुक्ति में जो समस्या थी, राज्य सरकार को इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए था। उन्होंने कहा कि लगभग 14 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है सभी से परीक्षा शुल्क के नाम पर लाखों रुपये झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा लिया गया। इस पैसों का क्या होगा। आयोग को बताना चाहिए तथा नियुक्ति नहीं करनी है, तो परीक्षा शुल्क के नाम पर वसूली गई राशि सभी परीक्षार्थियों को वापस होनी चाहिए। पूर्व में भी नियुक्ति का विज्ञापन निकाल कर नियुक्ति नहीं की गई और परीक्षा शुल्क भी आज तक वापस नहीं किया गया। इसलिये सभी से ली गयी राशि को अबिलम्ब वापस आयोग को करना चाहिए।
Comments are closed.