City Post Live
NEWS 24x7

पटना के कोरोना अस्पताल का हाल, लाशों के बीच रह रहे जिंदा लोग, वीडियो हुआ वायरल

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना संकट के दौरान सिस्टम की खामियां एक बार फिर दिखी हैं। कभी क्वेरेंटाइन सेंटरों से बदहाली की खबरें सामने आती रही तो कभी अस्पतालों से। यह सिलसिला अब भी जारी है। कई तस्वीर तो ऐसी है जो यह सवाल खड़ा करती है कि क्या बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था सरकार भरोसे हैं? अब एक वायरल वीडियो सामने आया है जिसको लेकर यह दावा किया जा रहा है कि वो पटना के कोरोना अस्पताल एनएमसीएच का है। सिटी पोस्ट इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता लेकिन आरजेडी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित कई लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। वीडियो में एक शख्स बता रहा है कि जहां इलाज के लिए लोग भर्ती हैं वहां कई दिनों से लाश भी पड़ी हुई है ओर इन लाशों के बीच मरीज रह रहे हैं।

पिता के इलाज के लिए आया यह शख्स वीडियो में यह भी कह रहा है कि किसी को आॅक्सीजन में दिक्कत हो तो बुलाने पर भी डाॅक्टर या नर्स नहीं आते वे कहते हैं हमारे पास पीपीई किट नहीं है आप खुद से सबकुछ कर लीजिए।’ इस वीडियो को पोस्ट करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा है-‘बिहार की भयावह स्थिति देखिए। कोरोना वार्ड में 2 दिन से मृत मरीजों के शव रखे हैं। स्वस्थ मरीज बगल वाले बेड पर लेटे हैं। कोई डाॅक्टर, नर्स ओर कर्मी नहीं है। परिजन देखभाल कर रहे हैं। डाॅक्टर, नर्स और वेंटिलेटर, मुख्यमंत्री आवास भेज दिये गये हैं चूंकी वहां भी 60 कोरोना पाॅजिटिव केस है।’

वहीं आरजेडी ने ट्वीट किया-‘बिहार में लोग मर रहे हैं। शवों के पास लेटे मरीज का इलाज करा रहे हैं। अस्पतालों में ना डाॅक्टर, ना नर्स, ना कर्मी। अगर है तो उनके पास किट नहीं , जरूरी उपकरण नहीं। जात-पात के काॅकटेल से नीतीश कुमार 15 वर्षों  से बिहार को गुमराह कर रहे हैं। शिक्षा स्वास्थ्य में क्या किया 15 सालों में?’ इस वीडियो को बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है-‘लाशों के बीच जिंदगी की जंग लड़ रहे कोरोना के मरीज!!

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.