गुजरात के मंत्री ने कहा-‘चुनाव रोको और पाकिस्तान को ठोंको, पाकिस्तान में शोकसभा जरूरी’
सिटी पोस्ट लाइवः जम्मू काश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में रोष है, गुस्सा है और शहीदों की शहादत पर पीड़ा है और यह पूरे देश में अभिव्यक्त भी हो रही है। लोगों को गुस्सा दर्द बाहर आ रहा है। पुलवामा अटैक पर अलग-अलग बयान भी सामने आ रहे हैं लेकिन उन सभी अलग-अलग बयानों का मतलब यही कि पाकिस्तान और आतंकियों को करारा जबाब मिले। गुजरात की बीजेपी सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गणपत सिंह वसावा ने कहा है कि चुनाव रोक दो, पहले पाकिस्तान को ठोंक दो। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से गुजराती में दिया उनका एक बयान सामने आ रहा है जिसमें उन्होंने कहा है कि-‘चुनाव को रोक दो और पाकिस्तान को ठोंक दो। गौरतलब है कि चंद हफ्तों के बाद हीं देश में लोकसभा चुनाव भी होने हैं। गुजरात और केंद्र दोनों जगहों पर बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार है।
गुजरात की विजय रूपाणी सरकार में वन, आदिवासी विकास एवं पर्यटन मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे बसावा ने कहा कि पुलवामा हमले के लिए पाकिस्तान के खिलाफ एक जवाबी कार्रवाई जरूरी है। चाहे इसके लिए आगामी लोकसभा चुनाव में देरी हो जाए। पाकिस्तान को जैसे को तैसा की तर्ज कार्रवाई होनी चाहिए और लोकसभा चुनाव से पहले पाकिस्तान में एक शोकसभा होनी चाहिए। हमें अपने जवानों पर पूरा भरोसा है।
Comments are closed.