‘मासूमों की मौत नहीं रोक पा रही सरकार, सीएम में स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा मांगने का नैतिक साहस भी नहीं’
‘मासूमों की मौत नहीं रोक पा रही सरकार, सीएम में स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा मांगने का नैतिक साहस भी नहीं’
सिटी पोस्ट लाइवः मासूमों की मौत को लेकर अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सरकार पर हमलावर हैं। लंबे वक्त तक चमकी से मरने वाले बच्चों को लेकर चुप्पी साधने वाले तेजस्वी यादव ने अब इसे लेकर सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि-‘ अब गया में 6 बच्चों की मौत। तमाम झूठे और भ्रमित वादों एवं दावों के विपरीत नीतीश सरकार बुखार से बच्चों को मरने से नहीं रोक पा रही है। सैंकड़ो बच्चों की मौत के बावजूद मजबूर सीएम में स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा मांगने या बर्खास्त करने का नैतिक साहस भी नहीं है।’
सरकारी उदासीनता व प्रशासनिक लापरवाही की भेंट चढ़े इतने बच्चों की मृत्यु,लू से मौतों, चमकी व अन्य महामारियों के बदस्तूर जारी रहने व अस्पतालों की आपराधिक बदइंतजामी के बाद भी @mangalpandeybjp स्वास्थ्य मंत्री रहते हैं तो यह मानवता का अपमान, संवेदना व लोकतंत्र के साथ मज़ाक होगा!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) July 10, 2019
वहीं आरजेडी ने भी गया में चमकी बुखार से 6 बच्चों की मौत को लेकर सरकार पर हमला किया है। राजद ने अपने ट्वीट में लिखा-‘सरकारी उदासिनता व प्रशासनिक लापरवाही की भेंट चढ़े इन बच्चों की मृत्यु लू से मौतों, चमकी व अन्य महामारियों के बदस्तूर जारी रहने व अस्पतालों की आपराधिक बदइंतजामी के बाद भी मंगल पांडेय स्वास्थ्य मंत्री रहते हैं तो यह मानवता का अपमान, संवेदना व लोकतंत्र के साथ मजाक होगा!’
Comments are closed.