‘महागठबंधन के वोट से कुर्सी पर बैठने वाले जनादेश के डकैत बता रहे महागठबंधन का भविष्य’
सिटी पोस्ट लाइवः रांची के रिम्स में इलाल करा रहे बीमार राजद सुप्रीमो लालू यादव आज भी अपने राजनीतिक विरोधियों पर उसी मिजाज के साथ हमला बोलते हैं हांलाकि हमलों में कमी आयी है और राजद की ओर से राजनीतिक विरोधियों पर हमले की कमान तेजस्वी यादव ने संभाल रखी है लेकिन लालू यादव यदा-कदा अपने चिरपरिचित अंदाज में विरोधियों पर हमलावर हो हीं जाते हैं। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने आज एक बार फिर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। लालू यादव ने सीएम नीतीश कुमार के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि महागठबंधन का कोई भविष्य नहीं है। लालू ने आज ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि-‘जो आदमी महागठबंधन के वोट से कुर्सी पर बैठा है, जिसने दिनदहाड़े जनादेश की डकैती एवं 11 करोड़ बिहारियों के जनादेश का अपमान किया है वह किस जुबान से महागठबंधन का भविष्य बता रहा है। ऐसे पलटू दगाबाजों को शर्म न हीं आती।’
महागठबंधन का कोई भविष्य नहीं: नीतीश कुमार
जो आदमी महागठबंधन के वोट से कुर्सी पर बैठा है। जिसने दिनदहाड़े जनादेश की डकैती एवं 11 करोड़ बिहारियों के जनादेश का अपमान किया है वह किस ज़ुबान से महागठबंधन का भविष्य बता रहा है। ऐसे पलटू दग़ाबाज़ों को शर्म भी नहीं आती।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 9, 2019
तो जाहिर है लालू यादव एक्टिव मोड में हैं और चुनावी मौसम में अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमलावर भी हैं। आपको बता दें कि भले हीं लालू यादव चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद रांची के होटवार जेल भेज दिये गये हों और बीमारी के बाद रांची के रिम्स में उनका इलाज चल रहा हो लेकिन बिहार की राजनीति में उनकी भूमिका अब भी बेहद अहम है। महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर सबकुछ लालू हीं तय करेंगे। लगातार महागठबध्ंान में शामिल दलों के नेताओं ने उनसे रांची के रिम्स जाकर मुलाकात की है। तेजस्वी यादव खुले तौर पर कहते रहे हैं कि कोई भी फैसला लालू यादव हीं लेंगे। पाटलीपुत्रा सीट पर जब विवाद बढ़ा तब भी तेजस्वी यादव ने कहा कि पाटलीपुत्रा सीट से उम्मीदवार कौन होगा यह लालू हीं तय करेंगे।
Comments are closed.