अंतिम यात्रा के लिए निकला भोला बाबू का पार्थिव शरीर, कन्हैया ने अर्पित किये श्रद्धासुमन
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय सांसद डॉ. भोला सिंह का पार्थिव उनके पैतृक गांव दुनही से अंतिम यात्रा के लिए निकला. इस क्रम में उनके अंतिम दर्शन पाने के लिए बेगूसराय की सडकों पर हजारों की संख्या में लोग इकठ्ठा हुए. जगह-जगह लोग उन्हें फूल मालाएं चढ़ा कर उनके प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर की. दोपहर बाद सिमरिया गंगा तट पर उनका अंतिम संस्कार संपन्न होगा. अंतिम संस्कार में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव, उपुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित अनेक केंद्रीय व राज्य के मंत्री व जनप्रतिनिधि, तमाम नेता और कार्यकर्ता तथा गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे.
बता दें इससे पहले जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष व बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार आज सुबह भोला बाबु के गांव पहुंचे. बेगूसराय शहर से 35 किलोमीटर दूर स्थित भोला सिंह के पैतृक गांव गढ़पुरा प्रखंड के दुनही में कन्हैया अपने 50 से अधिक समर्थकों के साथ जाकर न सिर्फ उनका दर्शन किया बल्कि श्रद्धा -सुमन भी अर्पित की. जिसके बाद कन्हैया ने भोला बाबू के ग्रामीणों के साथ काफी देर तक बातचीत भी की.
कन्हैया ने कहा कि भोला बाबू के निधन से बेगूसराय ही नहीं राज्य ने एक अच्छा नेता, साहित्यकार और प्रखर वक्ता को खो दिया है. उन्होंने कहा कि भोला बाबू के विचारों से प्रेरणा लेने की जरूरत है. कन्हैया ने अपने शोक संवेदना में कहा कि भोला बाबू ने अपनी पार्टी भाजपा का विरोध का सामना करते हुए विचारात्मक मतभेद से ऊपर उठकर मुझ पर लगे देशद्रोह के आरोप को झूठा बताया था. इस बयान में बेगूसराय की राजनीति की वह छाप थी जिसमें राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को सच पर हावी नहीं होने देने के कई उदाहरण मिलते हैं.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.