City Post Live
NEWS 24x7

नहीं थम रहा बवाल: बीजेपी विधायक ने कहा-‘2014 में अकेले लड़े थे नीतीश, कितनी सीट आयी?

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

नहीं थम रहा बवाल: बीजेपी विधायक ने कहा-‘2014 में अकेले लड़े थे नीतीश, कितनी सीट आयी?’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में जेडीयू-बीजेपी के बीच जारी खींचतान फिलहाल खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। दोनों दलों की ओर से आने वाले बयान आग में घी का काम कर रही है। बीच बीच में डैमेज कंट्रोल की कोशिश भी होती है। बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कल सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में यह कहा कि 2020 का बिहार विधान सभा चुनाव एनडीए नीतीश के नेतृत्व में हीं लड़ेगी लेकिन यह एनडीए की विडम्बना है कि जेडीयू-बीजेपी के बीच की लड़ाई जब शांत पड़ती नजर आती है तो कोई नया बयान इस झगड़े को और सुलगा देता है।

अब बीजेपी विधायक संजय सरावगी के बयान से बवाल बढ़ने की उम्मीद है। संजय सरावगी ने जेडीयू को 2014 का लोकसभा चुनाव याद दिलाया है। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए संजय सरावगी ने कहा कि जेडीयू जब 2014 में अकेले लड़ी थी तो कितनी सीटें आयी थी। तब एनडीए को एकतरफा बहुमत मिला था। जाहिर है बीजेपी विधायक का यह बयान जेडीयू को नागवार गुजर सकता है क्योंकि इस बयान का मतलब यही है कि नीतीश को बीजेपी के साथ आने पर फायदा हुआ है और जब नहीं थे तो नुकसान उठाना पड़ा था।

हांलाकि संजय सरावगी ने यह भी कहा कि जब बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने यह बयान दे दिया है कि 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए नीतीश के नेतृत्व में लड़ेगी तो फिर आगे बोलने का कोई मतलब नहीं है। बयान जेडीयू और बीजेपी दोनो तरफ से आ रहे हैं। इससे पहले जेडीयू के कद्दावर नेता और नीतीश कुमार के बेहद खास नेताओं में से एक पवन वर्मा ने यह कहकर बिहार की राजनीति को गर्म कर दिया था कि बीजेपी की ओर से आने वाले बयान जेडीयू को बर्दाश्त नहीं है और अगर बीजेपी अकेले चुनाव लड़ना चाहती है तो लड़कर देख ले, जेडीयू भी हर परिस्थिति से निपटने को तैयार है। जाहिर है इन बयान से बिल्कुल साफ है कि जेडीयू और बीजेपी की दोस्ती किस ओर जा रही है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.