City Post Live
NEWS 24x7

सीताराम येचुरी के बेटे की मौत पर BJP नेता के ट्वीट से मच गया बवाल.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कोरोना क्राइसिस के दौर में सीताराम येचुरी के बेटे की मौत पर ऐसी टिपण्णी कर दी है जिसको लेकर राजनीतिक बवाल मच गया है.इस ट्वीट से नेता जी की फजीहत तो हो ही रही है साथ ही  पार्टी के नेताओं के निशाने पर भी वो आ गए हैं.दरअसल, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी के बड़े पुत्र आशीष येचुरी का कोरोना के कारण असामयिक निधन हो गया था. इसी को लेकर भाजपा के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता मिथिलेश तिवारी ने ट्वीट किया, ‘चीन के समर्थक सीताराम येचुरी के पुत्र की चीनी वायरस कोरोना से मौत.’ बस क्या था बिहार में उनकी मानसिकता को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं.

सीपीएम नेता मनोज चंद्रवंशी ने कहा है कि मिथिलेश तिवारी के इस ट्वीट से न सिर्फ उनकी बल्कि भाजपा के राजनीतिक स्तर का पता चलता है, क्योंकि पार्टी ही ऐसे नेताओं को सह देती है. अन्य सीपीएम नेताओं ने कहा है कि बिहार भाजपा में थोड़ी भी शर्म बची है तो ऐसे नेताओं को पार्टी से बाहर करे. हालांकि, जब मिथिलेश तिवारी के इस ट्वीट को लेकर कई राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों ने सोशल मीडिया पर कड़ी निन्दा की तो उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दूसरे ट्वीट पर माफी मांगते हुए कहा कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था.

आरजेडी ने मिथिलेश कुमार तिवारी के ट्वीट डिलीट करने पर हमला करते हुए बताया कि उन्होंने अपना ट्वीट भले ही डिलीट कर लिया हो, मगर उससे संघी संस्कारों की दुर्गंध नहीं मिटेगी. राष्ट्रीय जनता दल के ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ट्वीट डिलीट करने से संघी संस्कारों की दुर्गंध नहीं मिटती! PM हों, HM हों, विजयवर्गीय हों, गिद्धराज सिंह या कोई छुटभैया नेता, सबके एक से बढ़कर एक निम्नस्तरीय वक्तव्य खंगाल लीजिए, सबके यही संस्कार हैं! बजबजाते कूड़ेदान के कूड़ेदान अटे पड़े हैं इनके बदबूदार बयानों से!

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.