जदयू का बड़ा हमला-‘भ्रष्टाचारी परिवार का झोला ढोने को तैयार हैं सत्ता के भूखे लोग’
सिटी पोस्ट लाइवः जदयू ने महागठबंधन के दलों पर बेहद तल्ख अंदाज में हमला बोला है। महागठबंधन में शामिल दलों एवं उनके नेताओं पर जेडीयू ने निशाना साधा है और उन्हें सत्ता का भूखा बताया है। जेडीयू प्रवक्ता नीरज ने अपने ट्वीट में लिखा कि-‘ आज नेता सीट की चाहत में ताबड़तोड़ जेल जाकर दण्डवत कर रहे हैं!! इन नेताओं को जेल में बंद भ्रष्टाचारी से याचना करने में इनके सम्मान को ठेस नहीं लग रही? हद है सत्ता भूख। अब ते ये नेता भ्रष्टाचारी परिवार का झोला तक ढोने को तैयार हैं। धन्य हैं सम्मानित नेता! वही अपने दूसरे ट्वीट में जदयू प्रवक्ता नीरज ने लालू परिवार पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा कि-‘ भरत मिलाप में पूरे परिवार के साथ जंगल में राम को वापस लाने गये थे, परंतु आज की स्थिति उलट है….आज न केवल छोटा भाई सत्ता पर काबिज है, बल्कि बड़े भाई को वन-वन घूमने को बाध्य किया गया। शूर्पणखा को एक क्षेत्र के मालिक बनाने पर कोई राजी नहीं!!
आज नेता सीट की चाहत में ताबड़तोड़ जेल जाकर दण्डवत कर रहे हैं!!
इन नेताओं को जेल में बंद भ्रष्टाचारी से याचना करने में इनके 'सम्मान' को ठेस नही लग रही? हद है सत्ता भूख।
अब तो ये नेता 'भ्रष्टाचारी'परिवार का झोला ढोने तक को तैयार हैं।
धन्य हैं सम्मनित नेता!#RJD #RLSP #Congress— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) January 6, 2019
जाहिर है अपने दूसरे ट्वीट में नीरज कुमार ने तेजस्वी-तेजप्रताप और मीसा भारती पर तंज कसा है। आपको बता दें कि सीटों की शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में हलचल तेज है। महागठबंधन के सहयोगी दल लगातार रांची के रिम्स जाकर लालू से मुलाकात कर रहे हैं। पहले तेजस्वी यादव के साथ रिम्स जाकर रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा और वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष ‘सन आॅफ मल्लाह’ मुकेश सहनी ने मुलाकात की। कल बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी और शरद यादव ने भी रांची के रिम्स जाकर लालू से मुलाकात की। रांची के रिम्स में लालू के साथ होे वाली इन्हीं राजनैतिक मुलाकातों पर जदयू प्रवक्ता नीरज ने निशाना साधा है।
Comments are closed.