दिल्ली सड़क पर उतरा मजदूरों का हुजूम, प्रशासन की बात नहीं मानी, पप्पू यादव ने समझाया
सिटी पोस्ट लाइवः लाॅकडाउन देश के दूसरे हिस्सों में फंसे बिहार के मजदूर और छात्र लगातार बिहार लौटने की जद्दोजहद में जुटे हैं। हांलाकि अब स्पेशल ट्रेन के जरिए लाॅकडाउन में फंसे मजदूरों और छात्रों को लाया जा रहा है हांलाकि ट्रेनों की संख्या पर्याप्त नहीं है इसलिए जिनका नंबर नहीं आ पा रहा है वे सड़क पर भी उतर रहे हैं। देश के कई राज्यों से मजदूरों के हंगामे की खबर आ रही है। तमिलनाडु और सूरत के बाद आज दिल्ली के करोलबाम में मजदूर सड़क पर बैठ गये।
प्रशासन ने समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। बाद में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव पहुंचे और मजदूरों को समझाया। पप्पू यादव ने इस वीडियो को अपने ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट भी किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि-‘नीतीश जी, पीएम साहब यह विश्वास का रिश्ता, भरोसा का संबंध है। पप्पू यादव मिट जाएगा, लेकिन इन लोगों की सेवा में कोई कमी नहीं होने देगा। काश! आपलोग विश्वास के लायक बचे होते! मजदूर साथी बेचैन थे, दिल्ली पुलिस को कुछ नहीं सूझा, मेरे पास आई। मैंने अपनी सेवा के साख के दम पर उन्हें मना लिया।
नीतीश जी, PMसाहब
यह विश्वास का रिश्ता,भरोसे का संबंध है। पप्पू यादव मिट जाएगा,लेकिन इन लोगों की सेवा में कोई कमी नहीं होने देगा।
काश!आपलोग विश्वास के लायक बचे होते!
मज़दूर साथी बेचैन थे,दिल्ली पुलिस को कुछ नहीं सूझा, मेरे पास आई।मैंने अपनी सेवा के साख के दम पर उन्हें मना लिया। pic.twitter.com/1NUjFZgL6x
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 6, 2020
आपको बता दें कि इससे पहले पप्पू यादव ने कहा था कि कोटा के छात्रों के बाद उनकी अगली मुहिम दिल्ली में फंसे बिहारी मजदूरों के लिए है। पप्पू यादव ने इसके लिए आप सांसद संजय सिंह से मुलाकात भी की थी।
Comments are closed.