टीईटी-सीटीईटी छात्रों को मिला पप्पू यादव का साथ, लाठी चार्ज के विरोध में सड़क पर उतरे पूर्व सांसद
सिटी पोस्ट लाइवः टीईटी औ सीटीईटी छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ आज जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह पूर्व सांसद पप्पू यादव सड़क पर थे। गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर पहुंचकर उन्होंने छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध किया। इस दौरान पप्पू यादव ने कहा सीएम नीतीश कुमार को इन छात्रों की मांगों को मानना चाहिए. जिस तरह की बर्बरता इन छात्रों पर की गई वह कहीं से सही नहीं है.इसके साथ ही साथ पप्पू यादव ने यह भी कहा कि चुनाव के दौरान लॉलीपॉप दिखाया जाता है और उसके बाद फिर चीजें बदल जाती है. उन्होंने कहा कि अगर हालात नहीं बदले तो फिर परिस्थिति भी बदल जाएगी. इतना ही नहीं पप्पू यादव ने जल्द से जल्द सीएम नीतीश कुमार से इस पूरे मामले पर फैसला लेने की मांग भी रखी है.
आपको बता दें कि पटना में टीईटी छात्रों ने बहाली की मांग को लेकर के धरना प्रदर्शन किया था. देखते ही देखते धरना उग्र विरोध में बदल गया और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस दौरान कई छात्रों को गंभीर चोटें लगी थी और इस दौरान महिला छात्रों को भी लाठीचार्ज का शिकार होना पड़ा था. अब इस मुद्दे को लेकर के पटना में सियासत जोरो से हो रही है. पप्पू यादव धरना स्थल गर्दनीबाग पर पहुंचकर छात्रों के साथ उनकी तकलीफों को साझा किया.
Comments are closed.