सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर बालिका गृह में हुए यौन शोषण मामले पर बिहार विधान सभा में हंगामा करने के बाद विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर मामले की पड़ताल के लिए निकल गए हैं.गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों से तेजस्वी यादव इस मामले को लेकर सदन के अन्दर हंगामा कर रहे हैं. इस यौन उत्पीडन कांड में सत्ताधारी दलों के नेताओं के संलिपतता का आरोप लगा चुके हैं. बालिका गृह के संचालक के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री सुशिल मोदी के अन्तरंग सम्बन्ध होने के गंभीर आरोप लगा चुके हैं. आज वो इस मामले को और ज्यादा तूल देने के लिए बालिका गृह का निरिक्षण करने जा रहे हैं.
सिटी पोस्ट लाइव के सूत्रों के अनुसार तेजस्वी के इस दौरे के दौरान बवाल हो सकता है. मुजफ्फरपुर में तेजस्वी के समर्थक तो उनके साथ रहेगें ही साथ ही सत्ताधारी दल के हजारों समर्थकों के वहां पहुँचने की खबर है. ये सत्ताधारी दल समर्थक तेजस्वी यादव का विरोध करने की तैयारी में हैं. जाहिर है तेजस्वी यादव को आज मुजफ्फरपुर में विरोध का सामना करना पड़ सकता है. तेजस्वी यादव और सत्ताधारी दल के समर्थक आपस में भीड़ सकते हैं. तेजस्वी के इस दौरे के दौरान उनके समर्थकों के बीच संभावित हिंसक झड़क की आशंका के मद्देनजर पुलिस अलर्ट है. तेजस्वी यादव के दौरे के दौरान भारी संख्या में सुरक्षा बल के जवान तैनात कर दिए गए हैं.
Comments are closed.