तेजस्वी ने कहा कि बिहार बोर्ड के घोटालों और काले कारनामों ने इंटरमीडिएट के लाखों छात्रों का जीवन बर्बाद कर दिया है. अब जिन छात्रों को आगे दाखिला लेना है उनकी मार्कशीट की त्रुटियां समय पर कौन ठीक करेगा ? छात्रों का महत्वपूर्ण वर्ष बर्बाद क्यों किया जा रहा है ? तेजस्वी ने सवाल उठाया है कि सरकार के चंद अफसर ठीक और ईमानदार हैं तो क्या बिहार के लाखों छात्र गलत और बेईमान हैं ?
सिटी पोस्ट लाईव :आरजेडी के युवराज तेजस्वी यादव ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मंगलवार को मिले.उन्होंने इंटर रिजल्ट और शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उनसे अबिलम्ब हस्तक्षेप की मांग की. तेजस्वी ने राज्यपाल से मिलाने के बाद कहा कि राज्यपाल ने 1-2 दिन में इस मसले पर बैठक बुलाये जाने का आश्वासन दिया है. तेजस्वी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि रिजल्ट में गड़बड़ी की वजह से छत्र आत्म-हत्या कर रहे हैं.
तेजस्वी ने राज्य सरकार पर इस मामले को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की कौन सी मजबूरी है कि बार-बार ऐसा होने के बाद भी वो समिति में अपने चहेते अधिकारी को रखे हुए हैं. डिप्टी सीएम सुशील मोदी इस मामले पर चुप क्यों हैं ? उन्हें सरकार से इंटर रिजल्ट पर कैम्प लगाने और हेल्प लाइन नंबर जारी करने की मांग करते हुए तेजस्वी ने कहा कि अगर जल्द कारवाई नहीं हुई तो आरजेडी चुप नहीं बैठेगा .
तेजस्वी ने कहा कि बिहार बोर्ड के घोटालों और काले कारनामों ने इंटरमीडिएट के लाखों छात्रों का जीवन बर्बाद कर दिया है. अब जिन छात्रों को आगे दाखिला लेना है उनकी मार्कशीट की त्रुटियां समय पर कौन ठीक करेगा ? छात्रों का महत्वपूर्ण वर्ष बर्बाद क्यों किया जा रहा है ? तेजस्वी ने सवाल उठाया है कि सरकार के चंद अफसर ठीक और ईमानदार हैं तो क्या बिहार के लाखों छात्र गलत और बेईमान हैं ?
Comments are closed.