City Post Live
NEWS 24x7

तेजप्रताप का ट्विट_ “हे मुरलीधर! राक्षसों का वध कर बिहार को फिर से पवित्र करें”

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : आज कृष्ण जन्माष्टमी है. कृष्ण जन्माष्टमी हो और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप चुपचाप बैठे रहें, हो ही नहीं सकता. पूर्व हेल्थ मिनिस्टर तेजप्रताप यादव का कृष्ण प्रेम वैसे भी जगजाहिर है. वह भगवान कृष्ण के बड़े भक्त हैं. वो अक्सर कृष्ण का रूप धारण कर बांसुरी बजाने लगते हैं. तेज प्रताप ना सिर्फ कन्हैया की तरह रूप धर लेते हैं बल्कि सुरी भी कृष्ण की तरह ही बजाते हैं.आज जन्माष्टमी के दिन तेजप्रताप यादव ने बिहार वासियों को बधाई देने के बहाने अपने राजनीतिक विरोधियों पर निशाना साधा है.

तेज प्रताप यादव ने ट्विटर पर लिखा है कि कृष्ण पक्ष की पावन अष्टमी पर अवतरित हुए भगवान देवकीनंदन ने संपूर्ण ब्रज को आनंदित किया, हे मुरलीधर उसी प्रकार अपनी कृपा से हमारे बिहार की भूमि से राक्षसों का वध कर बिहार को फिर से पवित्र करें. यदा यदा ही धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत अभ्युथानम् अधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्।।

तेजप्रताप यादव राजनीति से ज्यादा अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उनका हावभाव ,बोलने का अंदाज और विरोधियों पर हमला करने का तरीका सबकुछ लालू अंदाज वाला होता है. विरोधियों पर हमला अपने पिता लालू यादव की तरह ही चुटीले अंदाज में करते हैं. कभी  मथुरा पहुँच जाते हैं तो कभो देवघर . कभी भगवान् शिव का रूप धारण कर लेते हैं तो कभी कृष्ण का रूप धर लेते हैं.उनकी भक्ति का यह अंदाज उनके समर्थकों को खूब रास आता है. मथुरा में उन्होंने अपने कृष्ण भक्ति से लोगों का खूब मनोरंजन किया था.खबर में बने रहने के लिए वहां वो बावर्ची के रूप में जलेबियां भी छानते नजर आए थे. तेज प्रताप के कृष्ण अवतार को देखते हुए प्रधानमंत्री ने उन्हें कन्हैया कहकर संबोधित किया था.

आज जन्माष्टमी पर उन्होंने कृष्ण रूप तो नहीं धरा लेकिन अपने मुरलीधर से वह बिहार को बचाने की कामना जरुर कर रहे हैं. इससे पहले वह सावन में बाबाधाम की यात्रा पर गए थे और शिव का रूप धरा था. अभी लालू परिवार कानूनी पचड़ों में फंसा हुआ है तो अपने परिवार  को मुसीबत से बचाने के लिए हाल ही में तेजप्रताप यादव काशी भोलेबाबा के दरबार में गुहार लगाने पहुंचे थे. आज वो भगवान् कृष्ण से अपने परिवार की सलामती की दुवा मांग रहे हैं वहीँ विरोधियों पर इसी बहाने निशाना साधने से भी नहीं चूक रहे.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.