City Post Live
NEWS 24x7

तेजप्रताप के वकील दोस्त की हो गई है राबडी आवास में पिटाई, ससुर ने किया लप्पड़-थप्पड़

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

तेजप्रताप के वकील दोस्त की हो गई है राबडी आवास में पिटाई, ससुर ने किया लप्पड़-थप्पड़

सिटी पोस्ट लाइव : लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने तो अपनी पत्नी से तालक लेने की अर्जी कोर्ट में देकर परिवार में कोहराम मचा ही दिया है. इस बीच ये खबर आ रही है कि तलाक के बाद रांची के लिए निकल चुके तेज प्रताप यादव के दोस्तों की खोज राबडी आवास में शुरू हुई. लालू-राबड़ी परिवार के बुलाने पर उनके घर पहुंचे  तेजप्रताप के दो करीबी मित्रों से चन्द्रिका राय और राबडी देबी के सामने पूछताछ शुरू हुई. राबड़ी देवी और चंद्रिका राय की मौजूदगी में दोनों से तलाक की अर्जी पर पूछताछ की जाने लगी. तेजप्रताप के करीबी माने जाने वाले ईन दो दोस्तों में से एक वकील तो दूसरा पार्टी का नेता है. राबडी देबी ज्यादा नाराज वकील दोस्त से थीं. उन्हें शक था कि तलाक की अर्जी लगाने में वकील की ही प्रमुख भूमिका है.

सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान ही चंद्रिका राय के सब्र का बांध टूट गया. उन्होंने तेजप्रताप यादव के दोनों करीबी दोस्तों की पिटाई शुरू कर दी. उन्होंने वकील और आरजेडी नेता के साथ जमकर लप्पड़ थप्पड़ की. तलाक की अर्जी से बौखलायी राबड़ी देवी ने भी दोनों की जमकर खबर ली.  हालांकि परिवार के दूसरे लोगों ने बीचबचाव कर दोनों को वहां से किसी तरह से भगाया.

लालू-राबड़ी परिवार के करीबी बता रहे हैं कि तेजप्रताप यादव की तलाक की अर्जी की खबर परिवार को तब लगी जब खबरें मीडिया में आयीं. इसके बाद 10 सर्कुलर रोड आवास यानि लालू-राबड़ी परिवार से तेजप्रताप यादव को फोन लगाया गया. तब तक तेजप्रताप पटना से रांची के लिए रवाना हो चुके थे. तेज ने परिवार के लोगों का फोन ही रिसीव नहीं किया. तब तक लालू-राबड़ी के समधी चंद्रिका राय अपनी बेटी ऐश्वर्या राय के साथ लालू आवास पहुंच चुके थे. उनके आने के बाद फिर से फोन पर संपर्क साधा गया. लेकिन तेजप्रताप यादव ने फोन नहीं उठाया. इसके बाद 10 सर्कुलर रोड से तेजप्रताप यादव के दोस्तों को फोन लगाया जाने लगा. तेजप्रताप के करीबियों में से दो लोग पटना में ही मौजूद थे. उन्हें तत्काल लालू-राबड़ी आवास पर पहुंचने को कहा गया.और पूछताछ के दौरान उनकी पिटाई शुरू हो गई.हालांकि लालू परिवार ने इस खबर को महज अफवाह करार दिया है. उनका कहना है कि विरोधी बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं.

तलाक की अर्जी के बाद तेजप्रताप यादव खुल कर बोल रहे हैं. लेकिन बाकी तमाम लोगों ने चुप्पी साध ली है. तलाक की खबर मीडिया में आने के बाद लालू परिवार ने चुप्पी साध ली थी. आरजेडी नेता लगातार इस खबर का खंडन कर रहे थे. लेकिन सिटी पोस्ट ने उस अर्जी की प्रति भी हासिल कर लिया जिसे तेजप्रताप यादव ने कोर्ट ने फाइल किया था. उस अर्जी की कॉपी दिखाकर आरजेडी नेता आलोक मेहता से सिटी पोस्ट लाइव ने जब पूछा कि अब क्या कहना है तो वो जबाब देने की बजाय भागते नजर आये. भाई बिरेन्द्र तो कुछ भी देखने सुनाने को तैयार नहीं थे. सूत्रों के अनुसार अब लालू परिवार के बुलाने पर तेजप्रताप यादव के दोस्त फोन ही नहीं उठा रहे. सब डर से भागे फिर रहे हैं.दो दोस्त तेजप्रताप यादव के साथ रांची तक भी पहुंचे थे.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.