City Post Live
NEWS 24x7

गया से रांची के निकल चुके हैं तेजप्रताप, आज 11 बजे मिलेगें लालू यादव से

तेजप्रताप को मनाने की मीसा -पूर्णिमा राय की सारी कोशिश बेकार,अब लालू के साथ तेज की बैठक

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

गया से रांची के निकल चुके हैं तेजप्रताप, आज 11 बजे मिलेगें लालू यादव से

सिटी पोस्ट लाइव : शादी के 6 महीने के अंदर ही अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से  तलाक लेने की अर्जी कोर्ट में दायर कर लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने  भूचाल ला दिया है. तेजप्रताप कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद अपने पिता लालू यादव् से मिलाने रांची के लिए निकल गए थे. इस बीच खबर आई कि उनकी बहन मिसा भारती और उनके सास ससुर उनकी पत्नी ऐश्वर्या के साथ उनके घर पहुँच गए हैं. मिसा भारती के बात करने पर तेजप्रताप यादव रांची के बीच रास्ते से पटना लौट रहे हैं. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. तेजप्रताप यादव पटना नहीं लौटे. वो बोध गया में ही रत में रुक गए. आज शनिवार को सुबह वो रांची के लिए निकल गए हैं. सुबह 11 बजे वो लालू यादव से मिलेगें.

सूत्रों के अनुसार अभीतक तेजप्रताप यादव  किसी की बात सूनने  के मूड में नहीं है. तेजप्रताप से उनकी बड़ी बहन राज्यसभा सांसद मीसा भारती और सास पूर्णिमा राय ने कई बार बात की है. हालांकि इसका कुछ सकारात्मक नतीजा नहीं निकला है. मिली जानकारी के अनुसार ऐश्वर्या राय के पिता पूर्व मंत्री चंद्रिका राय और मां पूर्णिमा राय लालू आवास पहुंची थीं. दोनों कई घंटों तक घर में रहे. इस दौरान मीसा भारती, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के साथ उनकी लंबी बातचीत हुई. चंद्रिका राय का परिवार देर रात करीब 11 बजे लालू आवास से बाहर निकला. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कुछ भी ठीक नहीं हो सका है.

इस दौरान परिवार ने कई बार तेजप्रताप से बात की. बहन और सास के द्वारा समझाने की हरसंभव कोशिश करने की बात भी कही जा रही है. लेकिन तेजप्रताप तलाक लेने की बात पर ही अड़े हुए बताये जा रहे हैं. उनके वकील ने भी मीडिया को बताया है कि पटना सिविल कोर्ट में अर्जी दाखिल करने से पहले उनसे खुद तेजप्रताप मिलाने आये थे. तेजप्रताप ने उनसे कहा कि दोनों पति-पत्नी के बीच रिश्ते ठीक नहीं है. इसलिए तलाक की अर्जी फाइल कर रहे हैं.

गौरतलब है  कि काफी समय से ऐसी ख़बरें थी कि लालू यादव के घर में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पहले दोनों भाइयों के बीच लड़ाई की कई ख़बरें आ चुकी हैं. हालांकि इन्हें बार-बार दोनों भाई अफवाह और ‘विरोधियों की साजिश’ तक बता चुके हैं. शादी के बाद से ही तेजप्रताप घर से ज्यादा हरिद्वार-मथुरा का लगातार दौरा कर रहे थे. वे वहां भक्ति भाव में डूबे खुद की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते थे. कहा यह भी जा रहा है कि इस दौरान बीते चार माह से दोनों के बीच भी दूरियां बढ़ गई थी.

अब सबकी नजर तेजप्रताप यादव और लालू यादव की मुलाक़ात पर टिकी है. सूत्रों के अनुसार तेजप्रताप यादव तो 11 बजे आज लालू यादव से मिल ही रहे हैं साथ ही ऐश्वर्या भी अपने माता पिता के साथ आज रांची के लिए हवाई जहाज से पहुँच रही हैं. वहां लालू यादव दोनों पक्ष को आमने सामने बिठाकर विवाद सुलझाने की कोशिश करेगें. वैसे इस तरह के बड़े बड़े निर्णय तेजप्रताप पहले भी लेते रहे हैं लेकिन हर बार लालू यादव उन्हें मना लेते रहे हैं. इसबार भी उम्मीद की जा रही है कि लालू यादव सबकुछ ठीक कर लेगें.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.