पार्टीलाइन का ध्यान रखने लगे हैं तेजप्रताप, मिसा भारती पर साधी चुप्पी, तेजस्वी की जमकर तारीफ़
सिटी पोस्ट लाइव : सुबह सुबह खबर आई कि तेजप्रताप यादव अपने बदलाव यात्रा की शुरुवात मनेर से करेगें.सुबह से ही उनके कार्यकर्त्ता उनके रोड शो और सभा को सफल बनाने में जुटे थे. लोगों के मनोरंजन के लिए लौंडा नाच की व्यवस्था की गई थी.यानी इस रोड शो को काफी रंगारंग बनाने की कोशिश थी.सभा में भीड़ जुटाने के लिए हर पार्टी के नेता इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते हैं, इसलिए ये कोई बड़ी खबर नहीं थी. बड़ी खबर ये थी कि तेजप्रताप यादव मनेर से अपनी बड़ी बहन मिसा भारती के लोक सभा चुनाव का प्रचार अभियान शुरू करेगें. मिसा के लिए वोट मांगेंगे.साथ में जीतन राम मांझी भी होगें.
गौरतलब है कि अभीतक RJD की तरफ से इस सीट से कौन लडेगा, एलान नहीं किया गया है. ऐसे में मिसा भारती के लिए वोट मांगने तेजप्रताप यादव के साथ जीतन राम मांझी के जाने की वजह से खबर बड़ी बन गई.लेकिन जब तेजप्रताप यादव के साथ मांझी नहीं पहुंचे तो ये खबर हवा हवाई हो गई.तेजप्रताप यादव ने अपनी सभा में जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी कहते हैं कि उन्हें गंगा मैया ने बुलाया है लेकिन अब गंगा मैया उनके ख़राब कामकाज से नाराज है और उन्हें डुबो देगी.
तेजप्रताप यादव ने अपने भाई तेजस्वी यादव के साथ मतभेद की चल रही खबरों को भी खारिज करने की कोशिश की. उन्होंने सत्ता पक्ष पर जमकर निशाना साधा वहीँ तेजस्वी को CM बनाने के अपने संकल्प को दुहराया. यानी अटकल ये लग रही थी कि पार्टी के वगैर आधिकारिक घोषणा के तेजप्रताप मिसा भारती के वोट मांग कर पार्टी की परेशानी बढ़ाएगें लेकिन हुआ उल्टा. उन्होंने अपने भाषण के दौरान एकबार भी मिसा भारती का नाम नहीं लिया. उनके पाटलिपुत्र सीट से चुनाव लड़ने के बारे में कोई बयान नहीं दिया.जाहिर तेजप्रताप यादव अब पार्टी लाइन का ध्यान रखने लगे हैं.
Comments are closed.