City Post Live
NEWS 24x7

तलाक की अर्जी वापस लेने को तैयार नहीं हैं तेजप्रताप यादव, कहा- फैसला अडिग है

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

तलाक की अर्जी वापस लेने को तैयार नहीं हैं तेजप्रताप यादव, कहा- फैसला अडिग है

सिटी पोस्ट लाइव : अपनी पत्नी ऐतलाक की अर्जी वापस लेने को तैयार नहीं हैं तेजप्रताप यादव, कहा- फैसला अडिग है एश्वर्या राय से तलाक की अर्जी को वापस लेने की मीडिया में चल रही तमाम खबर को तेजप्रताप यादव ने सिरे से खारिज कर दिया है.गौरतलब है कि सोशल मीडिया में खबर चल रही है कि आज  तेजप्रताप यादव कोर्ट में सुनवाई के दौरान केस वापस लेगें. लेकिन सिटी पोस्ट लाइव से Execlusive Interview में तेजप्रताप यादव ने कहा कि वो ऐश्वर्या से तलाक लेने के अपने फैसले पर अडिग हैं. तेजप्रताप यादव ने कहा कि उन्होंने ये फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया था. बहुत सोंच विचार कर फैसला लिया था. उन्होंने कहा कि तलाक की अर्जी कोर्ट में दिया है , वापस लेने के लिए नहीं बल्कि तलाक लेने के लिए दिया है. यह फैसला वो बदलने वाले नहीं हैं.

आज पटना फैमिली कोर्ट में तेजप्रताप यादव के वकील अमित खेमका पहुँच चुके हैं. पटना के सिविल कोर्ट में गहमा – गहमी बढ़ गई है. मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ है. सबको कोर्ट के फैसले का इंतज़ार .खबर है कि आरजेडी चीफ लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पटना पहुंच चुके हैं. तेजप्रताप यादव ने कहा कि अगर कोर्ट ने उन्हें बुलाया तो वो कोर्ट में जरुर जायेगें. यानी आज तेजप्रताप यादव तभी कोर्ट जायेगें जब कोर्ट द्वारा उन्हें बुलाया जाएगा. तेजप्रताप यादव अभी कहाँ है, अभीतक उन्होंने नहीं बताया है. लेकिन जिस तरह से वो कोर्ट के बुलाने पर कोर्ट में हाजिर होने की बात वो कर रहे हैं ,उनके पटना के आसपास होने की उम्मीद की जा रही है.

तेजप्रताप यादव के वकील अमित खेमका ने कोर्ट कैंपस में कहा कि ये बहुत प्राइवेट मामला है और दो जिंदगियों का सवाल है ऐसे में जो सबसे अच्छा से अच्छा होगा हम करेंगे. खेमका ने कहा कि हमारी यही कोशिश होगी की उन दोनों के हित में ही कोई फैसला हो.मालूम हो कि तेज प्रताप यादव ने पत्‍नी ऐश्‍वर्या पर प्रताड़ना का आरेाप लगाते हुए पटना की स्थानीय अदालत में तलाक की अर्जी दाखिल की है. आवेदन में तेज प्रताप ने ऐश्वर्या पर आरोप लगाया था कि शादी के कुछ दिनों के बाद से वह उनके साथ नहीं रह रही है. दो नवंबर को अदालती कार्यवाही के दौरान मामले को स्टांप रिपोर्टिंग के लिए भेजा गया.

एक दिन पहले तेजस्वी यादव ने भी इसे परिवार का निजी मामला बताते हुए कहा कि दोनों बालिग़ हैं. समझदार हैं. उन्हें पता है क्या उनके हित में है और क्या नहीं. ये फैसला उनके ऊपर छोड़ देना चाहिए. जाहिर है तेजप्रताप यादव का परिवार तेजप्रताप यादव को मनाने में बिफल हो चूका है. अब तेजप्रताप और ऐश्वर्या को उनके हाल पर छोड़ दिया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.