सिटीपोस्टलाईव:(कनक प्रत्यूष) आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की बारात हाथी-घोड़ों के साथ निकल चुकी है. पूरा सर्कुलर रोड बारातियों से पट गया है. भगवान शिव की बारात की तर्ज पर तेज प्रताप की बारात निकली है. सबसे आगे घोड़े, फिर हाथी और उसके पीछे ऊंट चल रहे हैं.भगवान, शिव, मां पार्वती और भगवान गणेश का रूप धारण किए बच्चे टमटम पर सवार है.उसके पीछे चल रहे टमटम पर युवक देवता और भूत का भेष बनाकर बैठे हैं. कई बैंड पार्टी के लोग बाजा बजाते हुए चल रहे हैं और युवकों की टोली इन्हीं बैंड के पीछे-पीछे नाच रही है.
बारात के स्वागत के लिए ऐश्वर्या का परिवार वेटनरी कॉलेज मैदान पहुंच गया है. ऐश्वर्या लाल रंग के जोड़े में परिजनों के साथ वह सफेद रंग की कार में सवार होकर जयमाल स्थल वेटनरी कॉलेज पहुँच चुकी है.शाम 7 बजे से ही देश-प्रदेश के नेताओं के साथ साथ समर्थकों के आने का सिलसिला शुरू हो चूका है. सियासत के दो प्रमुख घरानों के दल और दिल तो पहले से एक थे, अब रिश्ते की डोर में भी बंधने जा रहे हैं.अब इस शादी के बाद से लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव एवं पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती ऐश्वर्या राय की पहचान एक हो गई है. शादी की खुशियों में लालू को छह हफ्ते के लिए मिली जमानत ने भी चार चांद लगा दिया है. परिवार, रिश्तेदार एवं राजद समर्थकों की खुशियां बढ़ गई हैं.
लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप की शादी को यादगार बनाने में अहम् भूमिका मिसा भारती ने निभाया है .मेहमानों की खातिरदारी की भव्य व्यवस्था है. आवास परिसर एवं पंडालों की चकाचौंध सजावट मन को मोह लेनेवाले हैं.स्टेज के डेकोरेशन के लिए कोलकाता से फूल मंगाए गए हैं.राजस्थान की शहनाई एवं मेरठ के भांगड़ा ग्रुप ने संगीत के जरिए शादी के माहौल को मस्त बना दिया है. मेहमान बनारस की चाट और गाजियाबाद की कुल्फी का खूब लुफ्त उठा रहे हैं. छोटू छलिया माहौल को रंगीन बनाने में कोई कोर-कसार नहीं छोड़ रहे.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार लालू प्रसाद के घर तेजप्रताप की शादी के बहाने आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी संसद पत्नी डिम्पल पहले ही पहुँच चुके हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शादी में शामिल हो रहे हैं.इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह, झारखंड सरकार में भाजपा के मंत्री सरयू राय भी आ चुके हैं. दर्जनों बड़े नेता शादी में पहुंचे हुए हैं.
तेजप्रताप की शादी में शाम सात बजे तक ही हजारों लोग पहुँच गए थे .भोला यादव का कहना है कि बीस हजार से ज्यादा लोग शादी में पहुंचेगें और उसी हिसाब से बंदोबस्त भी किया गया है. प्रशासन की ओर से भी वीवीआइपी मेहमानों की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था है. दो सौ से ज्यादा पुलिस जवान तैनात हैं. मौसम को देखते हुए वेटनरी कॉलेज परिसर में भी वाटर प्रूफ पंडाल का निर्माण किया गया है.समर्थकों की भीड़ की वजह से वीआइपी मेहमानों को कोई परेशानी न हो ,अलग से वीवीआइपी पंडाल भी बनाए गए हैं, जिसमें एकसाथ करीब पांच हजार लोगों के खाने की व्यवस्था है.
Comments are closed.