शादी में नीतीश-लालू एकसाथ दिखे ,क्या दिखा भविष्य का राजनीतिक समीकरण
सिटीपोस्टलाईव:शनिवार को संपन्न हुई आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेज प्रताप की शादी में कई दलों के दिग्गज शामिल हुए.फारूक अब्दुल्लाह, शरद यादव,अखिलेश यादव, अजीत सिंह, शरद यादव, प्रफुल पटेल, शत्रुघ्न सिन्हा, दिग्विजय सिंह, हेमंत सोरेन, सीताराम येचूरी एवं डी. राजा समेत हजारों नेता तेजप्रताप को आशीर्वाद देने पहुंचे.राहुल गांधी और प्रियंका तो नहीं पहुंचे ,ऐसे फोकस में आ गए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.नीतीश कुमार का स्वागत लालू प्रसाद ने तो किया ही साथ ही उनके हाथ को काफी देर तक पकडे रखा.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार के बगल में आकर बैठ गए.सियासी कटुता शादी की उमंग और खुशी में शरबत में चीनी की तरह घुल गई थी. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान आए तो तेजस्वी ने उनसे अपनी जगह बैठने का आग्रह किया और खुद पीछे खड़े हो गए. लालू प्रसाद के बाएं तरफ लगी कुर्सी पर राम जेठमलानी भी मौजूद थे.
लालू प्रसाद के बड़े पुत्र की शादी में जीतन राम मांझी,उपेंद्र कुशवाहा दिखे, मगर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार कहीं नजर नहीं आये. वह पोलैंड की अपनी यात्रा के कारण समारोह में नहीं आ सके. सरयू राय मौजूद थे. लोगों की नजरें उन नेताओं पर भी टिकी थी जो पिछले कुछ महीनों से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के खिलाफ गोलबंदी के लिए सक्रिय हैं.विपक्ष गोलबंदी में सक्रीय भूमिका निभानेवाले भाकपा के डी. राजा और माकपा के सीताराम येचूरी और शरद यादव जैसे नेताओं की एकसाथ मौजूदगी आने वाले दिनों की गोलबंदी के संकेत दे रही थी.
Comments are closed.