City Post Live
NEWS 24x7

तेजप्रताप की शादी में जुटेगें सारे विरोधी नेता,कहीं समर्थक बौउरा गए तो कौन संभालेगा ?

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटीपोस्टलाईव: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव की शादी की तैयारी जोरशोर से चल रही है.शादी की खरीददारी का काम पूरा हो चूका है और अब पुरे परिवार को इंतज़ार है घर के मुखिया लालू प्रसाद यादव के आने का.चारा घोटाले के मामले में रांची जेल में कैद लालू यादव को शादी से पहले जमानत मिल पाएगी इसकी संभावना बेहद कमजोर हो जाने के बाद अब भोला यादव किसी भी तरह से पेरोल पर लालू प्रसाद को शादी में शामिल होने के लिए जेल से बाहर लाने की तैयारी में जुटे हैं.सोमवार को रांची हाई कोर्ट में पेरोल के लिए उनकी तरफ से अपील कर दी जाएगी. लालू यादव अबतक अपने हर बच्चों की शादी में उपस्थित रहे हैं.

दूसरों के शादी समारोह में पहुँच कर समारोह की रौनक बढ़ा  देनेवाले लालू  यादव क्या इसबार अपने ही बड़े बेटे की शादी की शोभा नहीं बन पायेगें ,इस तरह के सवाल उनके समर्थकों के बीच चर्चा का विषय बना  हुआ है.गौरतलब है कि  यादव के बेटे की शादी ऐसे समय में हो रही है जब उनका पूरा परिवार बेहद गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है. बड़ी बेटी से लेकर छोटे बेटे तेजस्वी यादव और उनके दामाद सभी ईडी और इनकम टैक्स के रडार पर हैं. सूत्रों के अनुसार तेजप्रताप की शादी में देश के बड़े नेताओं को खासतौर पर बीजेपी विरोधियों को बुलाकर शक्ति प्रदर्शन करना तो है लेकिन शादी में ज्यादा तामझाम नहीं करके जांच एजेंसियों की नजर से भी बचना है.क्योंकि शादी में होनेवाले खर्च पर भी जांच एजेंसियों की नजर होगी.

लालू परिवार की कोशिश है केवल चुनिन्दा 500 लोग ही शादी समारोह में शामिल हों .लेकिन सबसे बड़ा सवाल कि अपने हजारों-लाखों समर्थकों को कैसे रोक पायेगें तेजस्वी यादव.लालू यादव तो हर तरह की परिस्थित से निबट लेते थे एकसाथ हजारों हुड़दंगी समर्थकों को भी एक ही घुड़की में शांत कर देते थे .लेकिन इस शादी में जहाँ तेजस्वी के कट्टर विरोधी भी शामिल होंगें ,ऐसे में उनके समर्थकों ने उनके साथ कुछ एया-वैसा कर दिया तो क्या होगा ?

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.