City Post Live
NEWS 24x7

पार्टी के चुगलों और चमचो से तेजप्रताप खफ़ा,ट्वीट कर निकाली भड़ास

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाईव : पूर्व स्वास्थ मंत्री तेजप्रताप यादव अपने ही पार्टी के कुछ नेताओं से बेहद खफा है. तेज प्रताप ने कहा कि – “कुछ लोग भाई-भाई को लड़वाना चाहते हैं तथा आरजेडी में कुछ असामाजिक तत्व आ गए हैं”. उन्होंने कहा कि ऐसे नेता चुगलखोरी और चमचागिरी करने का काम करते हैं. गौरतलब है कि शनिवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने राजनीति से मोह भंग होने के संकेत दिए हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि – ” मैं अर्जुन को हस्तिनापुर की गद्दी पर बैठाऊं और खुद द्वारका चला जाऊं. अब कुछेक “चुग्लों” को कष्ट है कि कहीं मैं किंग मेकर न कहलाऊं”. इस ट्वीट के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि शायद तेजप्रताप राजनीति से संन्यास लेने का विचार कर रहे हैं.

तेजप्रताप ने सिटी पोस्ट लाइव से खास बातचीत करते हुए कहा कि – “पार्टी के ही शीर्ष पद पर बैठे लोग उनको और तेजस्वी यादव को दबा के पार्टी पर कब्जा करना चाह रहे हैं. उन्होंने बिना किसी के नाम लिए हुए कहा कि – “वे अब इन तमाम साजिशकर्ताओं पर कार्रवाई करेंगे और अगर पार्टी में उनके बातो को तबज्जो नही दी गई तो वे पार्टी से किनारा भी कर लेंगे क्योंकि भाई और माँ बाप से बड़ा कोई नहीं है. वही तेजप्रताप ने छात्र राजद कार्यकर्ताओ पर भी पार्टी द्वारा लगातार अपमान करने की बात कही, जिससे ये सारा विवाद शुरू हुआ है. तेज प्रताप ने पार्टी में शामिल ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है कि वो जल्द ही ऐसे लोगों पर कार्यवायी करेंगे जो पार्टी की छवि बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें – अमित शाह का राहुल पर हमला,कहा-“अरे बबुआ,सत्तर सालों में आपने क्या किया?

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.