तेजस्वी का तंज-‘कैसे राष्ट्रवादी हैं जी, देशहित में 10 रूपये किलो प्याज भी नहीं खा सकते’
सिटी पोस्ट लाइव : हमारे खाने का जायका बढ़ाने वाले प्याज की आसमान छूती कीमतें आमलोगों को रूला रही हैं। प्याज की कीमत 100 रूपये है जाहिर है जायके के लिए सबसे जरूरी प्याज आमलोगों की पहुंच से बाहर होता जा रहा है। प्याज को लेकर सियासत भी खूब हो रही है। तेजस्वी यादव ने प्याज की कीमतों को लेकर केन्द्र सरकार और बीजेपी पर बड़ा तंज किया है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि आप कैसे राष्ट्रवादी हैं जी? क्या देशहित में बीजेपी के लिए 100 रुपए किलो प्याज नहीं खा सकते ?
आप कैसे राष्ट्रवादी है जी?
क्या देशहित में BJP के लिए 100₹ किलो प्याज़ नहीं खा सकते?
100₹ किलो प्याज़= मास्टरस्ट्रोक
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 29, 2019
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने लिखा है कि 100 रुपया किलो प्याज= मास्टर स्ट्रोक.आपको बता दें कि प्याज की बढ़ती कीमतों पर आरजेडी ने अपना स्टैंड बुधवार को ही क्लीयर कर दिया था. विधान मंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान भी राजद के सदस्य प्याज की माला पहनकर सदन पहुंचे थे. विधान सभा और विधान परिषद में प्याज की बढ़ी कीमत को लेकर जमकर हंगामा किया था और सरकार से इस पर जवाब मांगा था. इसके साथ ही लालू के हनुमान कहे जाने वाले विधायक भोला यादव ने यह ऐलान भी किया था कि अगर सरकार कोई एक्शन नहीं लेती तो आरजेडी सड़क पर उतरेगी.
Comments are closed.