सिटी पोस्ट लाइवः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज सीएम नीतीश कुमार को साथ चलने का आॅफर दे दिया है। दरअसल तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार पर आज फिर हमलावर थे। तेजस्वी ने सुबह-सुबह ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-‘आदरणीय मुख्यमंत्री जी, इस संकटकाल में स्वास्थ्य व्यवस्था, गरीबों, श्रमिकों की वस्तुस्थिति जानने और राज्यवासियों की हौसला आफजाई करने विगत 84 दिन से आप घर से बाहर नहीं निकले हैं। आप ऐसा करने वाले देश के अकेले सीएम हैं। अगर कोई डर है तो आगे-आगे मैं आपके साथ चलूंगा। लेकिन अब तो निकलिए।’
आदरणीय मुख्यमंत्री जी,
इस संकटकाल में स्वास्थ्य व्यवस्था, ग़रीबों-श्रमिकों की वस्तुस्थिति जानने और राज्यवासियों की हौसलाअफजाई करने विगत 84 दिन से आप घर से बाहर नहीं निकले है। आप ऐसा करने वाले देश के अकेले CM है।
अगर कोई डर है तो आगे-आगे मैं आपके साथ चलूँगा। लेकिन अब तो निकलिए।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 9, 2020
हांलाकि जेडीयू की ओर से तेजस्वी के इस हमले का पलटवार भी सामने आया है। जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने ट्वीट कर तेजस्वी को जवाब दिया। उन्होंने लिखा-‘भाई तेजस्वी, हर आपदा से फरार रहने वाले, कोरोना काल में भी 55 दिन तक दिल्ली में मौज मस्ती करने वाले और वापस पटना आने पर सिर्फ ट्वीटर पर ची-ची करने वाले अरमानी बाॅय, जाग गए आप? मुख्यमंत्री जी ने तो आपको शुरू में हीं कहा था साथ चलने पर आप दिल्ली में चूहे की तरह दुबके हुए थे।’
Comments are closed.