तेजस्वी का चैलेंज-‘सरकार ने नहीं मानी बात तो सड़क से संसद तक करेंगे विरोध
सिटी पोस्ट लाइव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केन्द्र सरकार को खुली चुनौती दी है साथ हीं बात नहीं मानने की स्थिति में सड़क से संसद तक विरोध का एलान किया है। उन्होंने आरक्षण को लेकर केन्द्र सरकार पर तगड़ा हमला किया है। ताबड़तोड़ ट्वीट के जरिए तेजस्वी ने केन्द्र पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने कहा है कि केंद्र सरकार आरक्षण को मूल अधिकार बनाएं, नहीं तो सड़क से संसद तक प्रोटेस्ट होगा. तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए आरक्षण का मुद्दा उठाया और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, ‘BJP और NDA सरकारें आरक्षण ख़त्म करने पर क्यों तुली हुई है?
उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने आरक्षण ख़त्म करने लिए सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ा. आरक्षण प्राप्त करने वाले दलित-पिछड़े और आदिवासी हिंदू नहीं है क्या? BJP इन बहुसंख्यक वंचित हिंदुओं का आरक्षण क्यों छिनना चाहती है?’अपने दूसरे ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा है कि, ‘हम केंद्र की एनडीए सरकार को चुनौती देते है कि तुरंत सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के ख़िलाफ़ पुनर्विचार याचिका दायर करे या फिर आरक्षण को मूल अधिकार बनाने के लिए मौजूदा संसद सत्र में संविधान में संशोधन करे. अगर ऐसा नहीं होगा तो सड़क से लेकर संसद तक संग्राम होगा’ तीसरे ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा है कि, ‘आरक्षण संवैधानिक प्रावधान है. अगर संविधान के प्रावधानों को लागू करने में ही किंतु-परंतु होगा तो यह देश कैसे चलेगा? साथ ही आरक्षण समाप्त करने में भाजपा का पुरज़ोर समर्थन कर रहे आदरणीय रामविलास पासवान जी, नीतीश कुमार जी, आरक्षण समाप्ति पर अपना स्पष्ट मंतव्य जारी करे.’
Comments are closed.