तेजस्वी ने लगाया नीतीश पर आरोप, कहा- सृजन घोटाले से बचने के लिए छोड़ा था महागठबंधन
सिटी पोस्ट लाइव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए पूछा है कि क्या राकेश अस्थाना ने ही नीतीश कुमार को बचाया है? 2500 करोड़ के सृजन घोटाले में सीबीआइ ने अबतक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. घोटाले से बचने के लिए ही नीतीश कुमार ने महागठबंधन को छोड़ एनडीए का हाथ थामा है.
Big Breaking: Did Rakesh Asthana save Nitish Kumar from 2500 Crore Srijan Scam in lieu of switching from GA to NDA?
CBI haven’t arrested main culprits of #SrijanScam yet. CM siphoned off 2500Cr from state treasury to Srijan NGO account.https://t.co/g6f2U5ml8f
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 26, 2018
इससे पहले तेजस्वी ने हमला करते हुए ट्वीट किया कि विपक्षी नेताओं के चरित्रहनन और घर पर छापेमारी से मोदी जी का पेट नहीं भरा तो अब CBI से CBI के मुख्यालय पर ही छापा डलवा दिया. CBI को RAW से और IB से CBI को भिड़वा दिया। शर्मनाक तरीके से देश की एजेंसियां नंगा नाच कर रही है. PMO डरा-धमका व ख़ौफ़ फैलाकर वसूली करने का अड्डा बन गया है.
विपक्षी नेताओं के चरित्रहनन और घर पर छापेमारी से मोदी जी का पेट नहीं भरा तो अब CBI से CBI के मुख्यालय पर ही छापा डलवा दिया।CBI को RAW से और IB से CBI को भिड़वा दिया।
शर्मनाक तरीके से देश की एजेंसियां नंगा नाच कर रही है। PMO डरा-धमका व ख़ौफ़ फैलाकर वसूली करने का अड्डा बन गया है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 25, 2018
गौरतलब है कि तेजस्वी लगातार केंद्र की मोदी और राज्य की नीतीश सरकार पर हमलावर हैं. कृष्ण सिंह की जयंती पर महागठबंधन में शामिल कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बिना उनकी ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि कुछ लोग कहते थे कि मिट्टी में मिल जाएंगे, मगर भाजपा से हाथ नहीं मिलाएंगे. साथ ही कहा था कि पता नहीं कब मिलेंगे.
वहीं बुधवार को CBI के बहाने उन्होंने केन्द्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. अपने इस ट्वीट में तेजस्वी ने टंग ट्विस्टर जैसा ही कुछ इस्तेमाल करते हुए केन्द्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सीबीआई को 4 नए नाम भी दिए हैं. इससे पहले भी तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए सीबीआई को Corrupt Brokers of India कहा था. अब सीबीआर्इ् के नंबर वन अधिकारी आलोक वर्मा और नंबर दो के अधिकारी राकेश अस्थाना को सरकार द्वारा जबरिया छूट्टी पर भेंज दिए जाने भेजने के बाद तेजस्वी यादव का एक नया ट्विट आया है.
Comments are closed.