सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना के संकट काल में जनता के बीच नहीं जानेवाले नेताओं के पोस्टर उनके चुनाव क्षेत्र में लगने लगे हैं.इस संकट की घड़ी में अपने चुनाव क्षेत्र में जन नेताओं के मौजूद नहीं होने को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. पिछले दिनों राघोपुर के विधायक और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अपने क्षेत्र में नहीं रहने के कारण राघोपुर के कई पंचायतो में लोगों ने लापता होने के पोस्टर लगाकर विरोध शुरू कर दिया है. हाजीपुर के सांसद और लोजपा नेता पशुपति पारस के भी हाजीपुर में लोगों के बीच नहीं रहने पर लोगों ने पोस्टर लगाकर विरोध जाहिर किया.
पोस्टर में लिखा गया है कि चुनाव जीतने के बाद दोनों माननीय अपने अपने क्षेत्र से लापता हैं. कोरोनाकाल में भी इन लोगों को क्षेत्र की जनता का हाल चाल पूछने की चिंता नहीं है. इन लोगों को यहां की जनता खोज रही है, जिन भाइयों को यह दोनों माननीय मिल जाए उन्हें 5100 रुपए इनाम दिया जाएगा. स्थानीय लोगों द्वारा चिपकाये गए पोस्टर के बाद सियासत शुरू हो गई है.
क्षेत्र में तेजस्वी के पोस्टर चिपकाये जाने के बाद आरजेडी ने बचाव करते हुए इसे विरोधियों की साजिश करार दिया है.आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने अपने सभी विधायकों को लोगों को मदद करने के लिए कहा है और सभी मदद के लिए जुटे हुए हैं. तेजस्वी अपने क्षेत्र के सभी लोगों का ख्याल रखे हुए हैं. हर कमी को पूरा कर रहे हैं. वहीं बीजेपी प्रवक्ता राम सागर सिंह का कहना है कि जब भी बिहार में समस्या आती है, तेजस्वी यादव का गायब होना नई बात नहीं है. तेजस्वी सिर्फ ट्वीट करना जानते हैं. उन्हें अपने क्षेत्र के लोगों को कोई फिक्र नहीं है. यही कारण है कि ऐसे संवेदनशील मौके पर भी वो जनता से दूर हैं.
Comments are closed.