सिटी पोस्ट लाइव : “तेजस्वी स्टैंप पेपर पर लिखकर दें अपनी संपत्ति का ब्यौरा”- नीरज कुमार. तेजस्वी यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच घमासान कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ जहाँ तेजस्वी कोई भी मौका नहीं छोड़ते नीतीश कुमार पर हमला करने तो वहीँ जेडयू भी पलटवार करने का कोई मौका नहीं छोड़ती. नीतीश कुमार के परिवारवाद वाले बयान पर अब सियासत गरमाती नजर आ रही है. तेजस्वी के ट्विटर के जरिये जवाब देने के बाद अब जेडयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने उन पर हमला बोला है. नीरज ने कहा कि – “आप स्टैंप पेपर पर लिखकर अपनी संपत्ति का ब्यौरा देंगे?
ट्विटर बउआ, @yadavtejashwi जी,आप स्टाम्प पेपर पर लिखकर अपनी सम्पत्ति का ब्यौरा देंगे?आप लिख के देंगे कि आपके पिता @laluprasadrjd जी चाराघोटाला नही किए!
दूसरों की छोड़िए,आप,आपके भाई @TejYadav14 जी को मंत्री बनने का सौभाग्य हुआ तो वह माननीय @NitishKumar जी का ही मौका दिया हुआ था। https://t.co/rGELCrYgSj— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) June 6, 2018
गौरतलब है कि तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा था कि-“चाचा समझिए, हमें जनता चुनकर भेजती है। ये राजतंत्र नहीं, लोकतंत्र है”. इसी के जवाब में जेडीयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद ऐसे परिवार से आते हैं, जिस परिवार के छह सदस्यों पर भ्रष्टाचार, बेनामी संपत्ति, मनी लॉन्डरिंग का दाग है. उन्होंने कहा कि “आप स्टैंप पेपर पर लिखकर अपनी संपत्ति का ब्यौरा देंगे? आप लिख कर देंगे कि आपके पिता लालू प्रसाद चारा घोटाले में नहीं शामिल थे”. आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम में इशारों ही इशारों में तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा था कि “आज लोग अपनी काबिलियत के बल पर नहीं, परिवार के बल पर राजनीति में आगे बढ़ रहे हैं और पद मिलते ही धनार्जन के पीछे भागते हैं”, जिसके बाद तेजस्वी ने भी नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला था.
यह भी पढ़ें – “संपर्क फॉर समर्थन अभियान”के तहत अमित शाह आज मिलेंगे रतन टाटा से
Comments are closed.