City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी ने मानव श्रृंखला को सफल बनाने का किया आह्वान, 30 तारीख को सरकार के खिलाफ बोलेंगे हल्ला

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 30 जनवरी को बिहार में मानव श्रृंखला बनाने का ऐलान कर दिया है. वहीं इसके लिए सारी तैयारियां की जा रही है. वहीं 30 जनवरी को राजद द्वारा बनाए जाने वाली यह मानव श्रृंखला किसानों के समर्थन और कृषि बिल के विरोध में होगी. नेता प्रतिपक्ष ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये सभी को इसके लिए तैयार हो जाने और इस श्रृंखला को सफल बनाने को कहा है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, “गरीबी के दुष्चक्र में फँसा किसान बेरोजगारी से हताश नौजवान छात्र, शिक्षक, अभ्यर्थी सब एक हो जाएँ किसान विरोधी काले कानूनों के विरुद्ध “मानव श्रृंखला” को सफल बनाएँ। 30 जनवरी, शहीद दिवस पर दोपहर 12 बजे मानव श्रृंखला के द्वारा किसानों के पक्ष में अपनी एकजुटता का अहसास कराए।”

बता दें की आज ही राजद द्वारा वरीय सदस्यों को बिहार के जिलों का कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किया गया है. राजद के कुल 40 नेताओं को प्रभारी की जिम्मेवारी दी गई है. वहीं पिछले दिनों लालू यादव की तबियत ख़राब होने से ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कि इसका असर 30 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला पर पड़ सकता है. लेकिन अब तेजस्वी यादव ने खुद लोगों को मानव श्रृंखला बनाने और इसे सफल बनाने की बात कही है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.