तेजस्वी का सीएम नीतीश पर वार, लिखा-मांगा रोजगार मिली मार, पूछे कई सवाल
सिटी पोस्ट लाइव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज से बेरोजगारी हटाओ यात्रा की शुरुवात करनेवाले हैं.विधानसभा चुनाव के पहले तेजस्वी युवा क्रांति रथ के जरिए बिहार भर में घूमेंगे. पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पर आज बेरोजगारी हटाओ यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा. राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है. पार्टी के सभी विधायकों, विधान परिषद, जिलाध्यक्ष और प्रदेश के अन्य बड़े नेताओं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में यात्रा की शुरुआत होगी. लेकिन उससे पहले तेजस्वी ने ट्वीट कर बिहार के मुखिया नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगते हुए कई सवाल पूछे हैं.
बिहार के 7 करोड़ युवा नीतीश जी से पूछ रहे है:-
15 वर्षों में कितनी नौकरियों का सृजन किया?
बिहार मे कितने करोड़ युवा बेरोज़गार है?
कुल कितने करोड़ बेरोज़गारों ने नौकरी के लिए रोज़गार कार्यालय में पंजीकरण करवाया है?
बिहार में बेरोज़गारी दर 11.47% क्यों है? #BerozgariHataoYatra pic.twitter.com/G9GE2UvR0w— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 23, 2020
तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार के 7 करोड़ युवा नीतीश जी से पूछ रहे है:- 15 वर्षों में कितनी नौकरियों का सृजन किया? बिहार मे कितने करोड़ युवा बेरोज़गार है? कुल कितने करोड़ बेरोज़गारों ने नौकरी के लिए रोज़गार कार्यालय में पंजीकरण करवाया है? बिहार में बेरोज़गारी दर 11.47% क्यों है? इसके साथ ही एक बैनर पोस्ट करते हुए अपने बेरोजगारी यात्रा का जिक्र करते हुए लिखा गया है, मांगा रोजगार मिली मार, अब बदलेगा बिहार.
जाहिर है अपनी बेरोजगारी यात्रा को लेकर तेजस्वी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. तेजस्वी इस यात्रा के दौरान बिहार सरकार पर हमला करते हुए दिखेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस यात्रा के माध्यम से लोगों को गोलबंद करने का प्रयास करेंगे.
Comments are closed.