City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी ने माँगा पास, सरकार ने कहा- पहले बताएं कहाँ है आपका ठिकाना?

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

तेजस्वी ने माँगा पास, सरकार ने कहा- पहले बताएं कहाँ है आपका ठिकाना?

सिटी पोस्ट लाइव : BJP के विधायक अनिल सिंह को कोटा से अपनी बेटी को लाने के लिए बिहार सरकार द्वारा दिए गए पास को लेकर राजनीति तेज हो गई है. विपक्ष राज्य सरकार पर बिहारी मजदूरों और छात्रों को दूसरे  राज्यों में  संकट में छोड़ देने और  अपने ख़ास लोगों को विशेष पास देने का आरोप लगाया है. तेजस्वी यादव ने मांग की है कि उन्हें वैसा पास दिया जाए जो पास BJP MLA को कोटा जाने के लिए दिया गया था. तेजस्वी यादव ने कहा कि वो भी पास लेकर कोटा में फंसे बिहारी छात्रों को घर वापस लाना चाहते हैं.

तेजस्वी यादव की इस मांग पर जेडीयू नेता, बिहार सरकार के सूचना जन-संपर्क मंत्री नीरज कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.नीरज कुमार ने कहा है कि पहले तेजस्वी यादव ये बताएं कि क्या उन्होंने ऑनलाइन पास के लिए आवेदन दिया है. वो कहाँ है, आसमान में ,धरती पर या पातळ में या फिर विदेश में.नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में ड़ोर टू ड़ोर स्क्रीनिंग का काम चल रहा है.स्क्रीनिंग टीम तेजस्वी यादव के घर जाकर लौट चुकी है.तेजस्वी यादव बताएं वो कहाँ है ताकि उनकी भी स्क्रीनिंग हो सके. नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव अपना बंगला कोरेनटाईन सेंटर के लिए देने का ऑफर दे चुके हैं लेकिन, बंगले में टाला मरकर कहाँ फरार हैं, पता नहीं.

गौरतलब है कि बीजेपी के हिसुआ विधायक अनिल कुमार को नवादा के एसडीओ ने पास जारी कर दिया था.उस पास के जरिये वो  कोटा पहुँच गए अपनी बिटिया को लाने.जैसे ही विपक्ष को ये पता चला विपक्ष ने हमला शुरू कर दिया. विपक्ष ने सवाल खड़ा कर दिया कि सरकार अपने लोगों को तो अपने बच्चों को लाने के लिए विशेष पास दे रही है लेकिन कोटा में फंसे हजारों छात्रों को लाने को तैयार नहीं है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.