सिटी पोस्ट लाइव: जब से बजट सत्र की शुरुआत हुई है तब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पूरे फॉर्म में हैं. एक के बाद एक महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाकर सरकार पर अपना निशाना साध रहे हैं. उन्होंने मोदी और नीतीश सरकार को जबरदस्त अपने निशाने पर ले लिया है. वहीं तेजस्वी यादव विधानसभा में सत्ता पक्ष के मंत्रियों को अपने निशाने पर ले ही रहे हैं, इसके साथ ही वे ट्विटर के जरिये भी हमलावर बने हुए हैं
वहीं तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से रोजगार के नाम पर पकौड़े तलने की याद दिला दी है. ट्विटर के जरिये उन्होंने कहा कि, “काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती। नौकरी के नाम पर एक काठ की हांडी केंद्र सरकार ने चढ़ाई थी, 2 करोड़ नौकरी प्रति वर्ष वाली, तब से नौकरी के नाम पर वे पकौड़ा तलना ही सुझा पाए। अब दूसरी 20 लाख नौकरी वाली हांडी बिहार सरकार ने चढ़ाई है जिसके बाद से नौकरी शब्द इनके शब्दकोश से गायब है।”
काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती।
नौकरी के नाम पर एक काठ की हांडी केंद्र सरकार ने चढ़ाई थी, 2 करोड़ नौकरी प्रति वर्ष वाली, तब से नौकरी के नाम पर वे पकौड़ा तलना ही सुझा पाए।
अब दूसरी 20 लाख नौकरी वाली हांडी बिहार सरकार ने चढ़ाई है जिसके बाद से नौकरी शब्द इनके शब्दकोश से गायब है। pic.twitter.com/YaDDqCZyuN
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 26, 2021
वहीं अपने दूसरे ट्वीट के जरिये उन्होंने आरक्षण को लेकर कहा कि, “दलित, अतिपिछड़े व अल्पसंख्यक वर्गों के उत्थान के लिए बिहार के कुल बजट का 2% भी आवंटित नहीं किया गया है। इतनी बड़ी आबादी को ऊँट के मुँह में जीरा समान खानापूर्ति कर, इन वर्गों के कल्याण के नाम पर राजनीति करने वाली JDU/BJP सरकार अपना झूठा महिमामंडन करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ती.”
दलित, अतिपिछड़े व अल्पसंख्यक वर्गों के उत्थान के लिए बिहार के कुल बजट का 2% भी आवंटित नहीं किया गया है।
इतनी बड़ी आबादी को ऊँट के मुँह में जीरा समान खानापूर्ति कर, इन वर्गों के कल्याण के नाम पर राजनीति करने वाली JDU/BJP सरकार अपना झूठा महिमामंडन करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ती pic.twitter.com/qu7L9PnaZZ
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 25, 2021
बता दें कि, विधानसभा चुनाव के दौरान सत्ता पक्ष ने बिहार में करीब 20 लाख रोजगार देने का वादा किया किया था. साथ ही आरक्षण भी बिहार में कायम रहेगा, ऐसा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था. इन्हीं सारी मुद्दों को लेकर विपक्ष के नेता लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर बने हुए हैं.
Comments are closed.