बयान देकर घिर गये सुशील मोदी, तेजस्वी ने दी गृहमंत्री अमित शाह से बात करने की सलाह
सिटी पोस्ट लाइवः सीएए और एनआरसी को लेकर बिहार की राजनीति का पारा लगातार गर्म है। रोज आने वाले नये-नये बयानों की वजह से गर्माहट खत्म नहीं हो रही है। अब बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी सीएए और एनआरसी पर दिए एक बयान की वजह से घिर गये हैं। तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी को अमित शाह से बात करने की सलाह दी है।
आपको बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि सीएए और एनआरसी का इतना विरोध होगा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि डिप्टी सीएम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत करनी चाहिए। तेजस्वी ने कहा है कि सुशील मोदी को आज महसूस हो रहा है कि सीएए का विरोध बड़ा है।तेजस्वी यादव ने शरजील इमाम को लेकर चुप्पी साध ली और कुछ भी बोलने से बचते रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि मैंने शरजील का बयान नहीं सुना है। इसलिए इस पर कुछ भी बोलना ठीक नहीं है।
Comments are closed.