तेजस्वी ने CM नीतीश को दी जन्मदिन की शुभकामना, उन्हें बताया अपना अभिभावक.
सिटी पोस्ट लाइव : हाल के दिनों में सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी के नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुलाकात को लेकर बिहार की सियासी गलियारे में अटकलों का बाज़ार गरम है.अबतक तेजस्वी यादव नीतीश कुमार से दोबार मिल चुके हैं. एक तरफ नीतीश कुमार के करीब आने को लेकर तकलों का बाज़ार गर्म है वहीं अब तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को अभिभावक बताकर माहौल को और भी गरमा दिया है. सीएम नीतीश कुमार को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए तेजस्वी यादव ने सीएम को ‘आदरणीय अभिभावक’ कहकर संबोधित किया है.
तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आदरणीय अभिभावक श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिवस की शुभ मंगलकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप आत्मसम्मान और स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ते हुए स्वस्थ और दीर्घायु रहें. जन्मदिवस के शुभअवसर पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने और बेरोज़गारी हटाने की हमारी लड़ाई में सहयोग अपेक्षित है.’
तेजस्वी यादव की इस शुभकामना संदेश में थोड़ा तंज देखा जा सकता है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के आत्मसम्मान और स्वाभिमान की बात कही, पर बिहार के नए सियासी घटनाक्रम के परिप्रेक्ष्य में ये बीजेपी और जेडीयू के बीच दूरी बढ़ाने की आरजेडी की रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है.गौरतलब है कि हाल में ही तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश की मुलाकात के बाद एनपीआर को पुराने प्रावधानों पर और एनआरसी को बिहार में नहीं लागू करने का प्रस्ताव बिहार विधानसभा में पास किया गया. इससे बीजेपी और जेडीयू के बीच थोड़ी दूरी दिखी. इसके साथ ही जातीय जनगणना करवाने का प्रस्ताव भी विधानसभा में पास हुआ. बताया जा रहा है कि इन मामलों के बाद बीजेपी थोड़ी बैकफुट पर दिख रही है.
कुछ राजनीतिक पंडित मानते हैं कि एकबार फिर से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव करीब आ रहे हैं वहीं कुछ राजनीतिक पंडितों का मानना है कि BJP पर दबाव बनाने के लिए सोची समझी रणनीति के तहत नीतीश कुमार RJD के साथ अपने रिश्ते सुधार रहे हैं.सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार 140 सीटों की मांग कर रहे हैं जबकि BJP बराबर बराबर सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है.नीतीश कुमार द्वारा ज्यादा सीटों की मांग से एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान भी परेशान हैं.हमेशा नीतीश कुमार के साथ खड़े दिखनेवाले चिराग अब नीतीश सरकार की खामियां गिना रहे हैं.
Comments are closed.