City Post Live
NEWS 24x7

RJD केवल मुस्लिम-यादव की पार्टी नहीं, सवर्णों को नहीं मिल सकता आरक्षण

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

RJD केवल मुस्लिम-यादव की पार्टी नहीं, सवर्णों को नहीं मिल सकता आरक्षण

सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अपने बड़े भाई तेजप्रताप के पत्नी के साथ तलाक लेने की खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने से नाराज हैं .उन्हने कहा कि पटना में पुलिस विद्रोह हो गया .इतना बड़ा काण्ड हो गया .लेकिन मीडिया में कौन सी खबर दिखाई जा रही है, जिसे कोई देखना नहीं चाहता. कौन अपने घर में क्या कर रहा है. पत्नी खाना बना रही है कि पति खाना बना रहा है. खाना ख़राब है या स्वादिष्ट, ये खबर नहीं है. खबर ये है कि देश की सरकार क्या कर रही है. किसानों का ऋण कितना माफ़ हुआ, कितने बेरोजगारों को नौकरी मिली .

पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में आरजेडी की आयोजित पिछड़ा-अति-पिछड़ा सम्मलेन में तेजस्वी यादव ने जमकर मोदी सरकार और नीतीश सरकार पर हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि ये सरकार दंगा फसाद में लोगों को फंसा कर आरक्षण ख़त्म करने की साजिश कर रही है. इस सरकार का एक ही अजेंडा है RSS का एजेंडा लागू करना.तेजस्वी यादव ने सवर्णों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर चल रहे आन्दोलन पर कहा कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर ने संविधान में आर्थिक आधार पर आरक्षण की व्यवस्था नहीं की है. सामाजिक और पिछड़ेपन के आधार पर ही आरक्षण देने की व्यवस्था है. इसलिए ये मांग पूरा नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि अगर सरकार सवर्ण समाज के गरीबों के लिए कुछ करना ही चाहती है तो उनके लिए अलग से आर्थिक मदद की व्यवस्था करे. उन्हें आरक्षण नहीं दिया जा सकता. तेजस्वी यादव ने अपनी सरकार आने पर तमिलनाडू की तर्ज पर बिहार में 76 फिसद आरक्षण की व्यवस्था करने का वादा किया.

तेजस्वी यादव ने आज साफ़ कर दिया कि उनकी पार्टी केवल मुस्लिम यादव की पार्टी नहीं है. उनकी पार्टी में समाज के हर तबका, हर जाति-मजहब के लोग हैं. उनकी पार्टी सबके मान-सम्मान के लिए काम करेगी.तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी पार्टी वोट बैंक की पॉलिटिक्स नहीं करती. अगर यहीं करना होता तो चाचा नीतीश की तरह हमारी पार्टी ने भी बीजेपी के साथ समझौता कर लिया होता. आज मैं मुख्यमंत्री होत्ता. लेकिन सिद्धांतों से समझौता नहीं किया तो आज सरकार मेरे परिवार के पीछे पडी है. झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ हम नहीं गए इसलिए पापी है. अगर बीजेपी में चले जाएँ तो सारे पाप धुल जायेगें, जैसे चाचा नीतीश के धुल गए.

तेजस्वी यादव ने  नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला .उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है. एक इंजन अपराध बढ़ा रहा है तो दूसरा विनाश कर रहा है.उन्होंने कहा कि बिहार में कोई काम नहीं हो रहा है. कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. कानून व्यवस्था की चिंता छोड़ चाचा नीतीश सीट शेयरिंग में जुटे हुए हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.