दिल्ली से लौटे तेजस्वी ने कहा- महागठबंधन में सब कुछ ठीक, होली बाद सीटों का एलान
सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक दल जी-जान से जुटे हैं. पांच दिनों के बाद सीटों के बटवारे को लेकर फंसे पेंच सुलझाने के बाद पटना पहुंचे बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना एयरपोर्ट पर कहा कि बिहार महागठबंधन में सब कुछ ठीक है. सीटों पर सहमति बन गई है. कौन किस सीट पर लड़ेगा और किसको कितना सीट मिला इसकी घोषणा होली बाद की जाएगी.
तेजस्वी यादव ने कहा कि आल इस वेल .चिंता की कोई बात नहीं. एलजेडी अध्यक्ष शरद यादव ने एक मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीटों का ऐलान पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया जाएगा. महागठबंधन में अब सीटों का ऐलान 22 मार्च को होगा. सीटों की घोषणा के साथ संभावना है कि उम्मीदवारों को भी तय कर लिया जाए.
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि महागठबंधन में फॉमूला फीट हो गया है. हम तो पहले भी कह रहे थे और आज भी कह रहे है. सभी लोगों की इच्छा रहती है ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की. उन्होंने कहा कि आप देखेंगे जब सीटों का एलान होगा तो कहीं कोई विरोधाभास नहीं होगा.
तेजस्वी यादव ने राज्य वासियों को होली की मुबारकबाद देते हुए कहा कि पुलवामा आतंकी हमले की वजह से उनकी पार्टी और परिवार इस साल होली नहीं मनायेगा. तेजस्वी यादव ने कहा प्रशांत किशोर प्रकरण पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया .मीडिया वाले प्रशांत किशोर से जुड़े सवाल करते रहे लेकिन तेजस्वी यादव ने कोई जबाब नहीं दिया.
Comments are closed.