आज तेजस्वी का जन्म दिन है, मां राबड़ी तेजप्रताप के घर लौटने का कर रही इंतजार
सिटी पोस्ट लाइव : आज है 9 नवंबर का दिन लालू फैमिली के लिए खास है. आज आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के छोटे बेटे तेजस्वी यादव का जन्म दिन है. लेकिन पूरा परिवार घर के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के सोमवार से ही लापता होने को लेकर तनाव में है. कहां हैं तेजप्रताप, कोई कन्फर्म रिपोर्ट नहीं है.कबी खबर आ रही है कि उन्हें वृंदावन में बरसाने जाते हुए देखा गया है तो कभी खबर आ रही है कि वो विंध्यांचल में यज्ञ करवा रहे हैं..
उधर रांची से आ रही खबर आ रही है कि लालू यादव भी टेंशन में हैं और इसे लेकर उनकी सेहत तेजी से बिगड़ रही है. वे डिप्रेशन में चले गये हैं. उनकी आधी किडनी ही काम कर रही है.पटना में उनकी मां राबड़ी देवी भी पति की सेहत और बेटे के गायब होने को लेकर चिंतित हैं.राबड़ी देवी को उम्मीद है कि तेजस्वी के जन्म दिन पर तेजप्रताप लौट आएंगे. तेजस्वी यादव ने अपने भाई के वगैर अपना जन्म दिन नहीं मनाने का फैसला ले लिया है. सूत्रों के अनुसार तेजप्रताप यादव के आने पर ही उनके साथ वो अपना जन्म दिन मनायेगें.
गौरतलब है कि पिछले साल तेजस्वी के जन्मदिन पर तेजप्रताप पटना सिटी स्थित सिद्धपीठ छोटी पटन देवी मंदिर गये थे. उन्होंने अपने छोटे भाई की लंबी उम्र के लिए कामनी की थी. विशेष पूजा-अर्चना कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए दुआ की थी. 12 बजे रात में केक भी काटा था और केक खिलाते हुए कहा था कि जल्द ही भाई के बुरे दिन खत्म हो जाएगा.
इतना ही नहीं, पिछला साल तेजस्वी का 28वां जन्म दिन था तो तेजप्रताप यादव ने पटना देवी के मंदिर में 28 दीपों की महाआरती की थी. वृंदावन से लाए तुलसी के पौधे को मंदिर को भेंट भी किया था. उन्होंने पटन देवी मंदिर में तेजस्वी की सुख-शांति और समृद्धि की मनोकामना की थी.लेकिन इस बार स्थिति विकट है. सोमवार से ही तेजप्रताप लापता हैं. वे अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय को तलाक देना चाहते हैं. पूरा परिवार ऐश्वर्या के साथ खड़ा है. ऐसे में तेजप्रताप नाराज होकर लापता हो गए हैं. कहां गए हैं, इसे बतानेवाला कोई नहीं है.
Comments are closed.