तेजस्वी यादव ने PM को दी जीत की बधाई, बोले- हमने डंटकर लड़ाई लड़ी
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार समेत पुरे देश भर में एनडीए की प्रचंड जीत पर तेजस्वी यादव ने आखिरकार पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दे दी है. चुनाव में महागठबंधन समेत RJD को मिली करारी हार के बाद तेजस्वी ने ट्वीट किया-“ मैं जनादेश का सम्मान करते हुए श्री नरेंद्र मोदी जी को जीत की हार्दिक बधाई देता हूँ. हम आशा करते है कि इस कार्यकाल में रोजगार, कृषि, विकास और,अर्थव्यवस्था पर ध्यान देकर प्रधानमंत्री जी लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे.
तेजस्वी ने हार के बाद अपने कार्यकर्ताओं को भी हम अपने कार्यकर्ताओं व महागठबंधन के सभी साथियों को हार्दिक धन्यवाद और बधाई देते है कि उन्होंने डटकर लड़ाई लड़ी. हम हार-जीत के कारणों का विश्लेषण कर गांधी, जेपी, लोहिया और जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों पर अडिग रहते हुए साथ मिलकर बड़ी लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे.
हम अपने कार्यकर्ताओं व महागठबंधन के सभी साथियों को हार्दिक धन्यवाद और बधाई देते है कि उन्होंने डटकर लड़ाई लड़ी. हम हार-जीत के कारणों का विश्लेषण कर गांधी, जेपी, लोहिया और जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों पर अडिग रहते हुए साथ मिलकर बड़ी लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे.
मालूम हो कि बिहार में भी महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा है. बिहार में 40 सीटों में से 38 पर एनडीए को जीत मिली है वहीं एक सीट पर वोटों की गिनती का दौर जारी है.जहानाबाद रणक्षेत्र में तब्दील है. लगातार पोस्टल बैलेट की दुबारा और तिबारा काउंटिंग जारी है.काउंटिंग सेंटर पर सुरेन्द्र यादव और जेडीयू प्रत्याशी के हजारों समर्थक डटे हुए हैं. रिजल्ट आउट होने के बाद संभावित हिंसक झड़प की संभावना को देखते हुए डीआइजी आईजी समेत तमाम पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ तैनात हैं.
Comments are closed.